21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kal Ka Mausam: मानसून की जोरदार रफ्तार, 13 से 17 अगस्त तक कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, गरज के साथ बौछार

Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 13 से लेकर 17 अगस्त तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 15 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

Kal Ka Mausam: देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है. भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है.  उत्तराखंड में कुछ स्थानों 13 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 17 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश समेत कई और राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों आफत की बरसात हो रही है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हो गया है. पेड़ उखड़ जाने से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 398 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बुधवार और गुरुवार को पांच जिलों  बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रही. नगरोटा सूरियां में 180.2 मिलीमीटर बारिश हुई, गुलेर में 161.2 मिलीमीटर, घमरूर में 112.2 मिलीमीटर, नादौन में 78.5 मिलीमीटर, देहरा गोपीपुर में 76.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर भारत में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 13 अगस्त की सुबह तक भारी बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. आईएमडी के अनुसार पापुम पारे जिले के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि पक्के केसांग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने, अत्यधिक भारी बारिश के समय अनावश्यक यात्रा से बचने तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है.

जम्मू के कई इलाकों में भारी बारिश से कई स्कूल बंद

जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई जिससे दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और जिलों को आपस में जोड़ने वाली सड़कें बंद हो गईं. राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों के प्राधिकारियों ने भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच भारी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि रियासी में 280.5 मिमी, कठुआ में 148 मिमी और सांबा एवं जम्मू जिलों में 96-96 मिमी बारिश दर्ज की गई.

बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण 15 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में निम्न दबाव प्रणाली और अधिक प्रभावी होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि 16 अगस्त तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने 15 अगस्त तक उप-हिमालयी जिलों अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है.

Also Read: Heavy Rain Alert: 12,13,14,15,16,17,18 अगस्त भारी से बहुत भारी बारिश, 7 दिनों तक रफ्तार में मानसून, IMD का अलर्ट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel