Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन का एक प्यारा सा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर लोगों ने इतना प्यार बरसाया कि एक दिन के भीतर ही इस वीडियो पर 15 मिलियन के करीब व्यूज आ गये हैं. वहीं करीब 2 मिलियन लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसके अलावा हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट और इसे शेयर किया है.
धरती पर आये कान्हा!
इस वीडियो में एक प्यारा-सा बच्चा श्री कृष्ण के रूप में नजर आ रहा है. एक व्यक्ति शायद उसके पिता ने वासुदेव का रूप धारण किया है. उन्होंने एक डालिये में बच्चे को ठीक वैसे ही सिर पर रखा है, जैसे वासुदेव ने श्री कृष्ण के जन्म के बाद उन्हें अपने सिर पर रखा था. बच्चे के चारों ओर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. यह वीडियो और भी प्यारी तब हो जाती है, जब एक महिला बच्चे की टोकरी में फूल रख देती है. इसके बाद बच्चा कन्हैया बन अपने भक्तों पर फूल बरसाते हैं. सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं.
भगवान हमेशा बच्चे के रूप में आते हैं- यूजर
इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है. इसमें एक यूजर ने लिखा “लाला पूरा आनंद लेरो है, स्वयं कान्हा आएं हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा “भगवान हमेशा बच्चे के रूप में आते हैं , आज देख भी लिया”.वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला”. इसी तरह के हजारों कमेंट इन वीडियो पर आये हैं.

