Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार देर शाम भी आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एनकाउंटर जारी रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरु स्थित सिंघपोरा इलाके में चल रहा है. गुरुवार की सुबह आतंकवादियों का पता लगने के बाद जवानों ने उन्हें घेर लिया था.
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इसमें एक जवान शहीद हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो आतंकी भी ढेर हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा “आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई.” उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है. व्हाइट नाइट कोर ने कहा ‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है. गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई.’
Also Read: भारत ने तुर्किए को चेताया, कहा- पाकिस्तान को समझाओ… बंद करे आतंकवाद का समर्थन