11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir Landslide: भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड, डोडा में बादल फटा, 5 लोगों की मौत, 18 ट्रेनें रद्द

Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. मंगलवार को भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी जाने वाले मार्ग में लैंडस्लाइड हो गया. हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 11 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. डोडा जिले के थाथरी में बादल फटने की घटना भी हुई, जिसके बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए. जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया.

Jammu Kashmir Landslide: जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर लैंडस्लाइड हो गया. भूस्खलन की चपेट में आने से कम से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी संभावना है. हादसे के बाद माता वैष्णो देवी के भवन तक जाने की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई, क्योंकि पहाड़ की ढलानें अचानक ढहने लगी और पत्थर, शिलाखंड और चट्टानें तेजी से नीचे गिरने लगीं. इस हादसे में कई श्रद्धालु पत्थरों की चपेट में आ गए.

डोडा में बादल फटा

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी में बादल फटने की घटना हुई. बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई घर मलबे में दब गए. हादसे में 10 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. इसके अलावा कई सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बाधित हो गए. जम्मू कश्मीर में बीते दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुईं.

भारी बारिश से रेल यातायात बाधित, 18 ट्रेन रद्द

जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने मंगलवार को कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया. जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए, सड़क संपर्क मार्ग बाधित हो गया और बड़ा भूभाग जलमग्न हो गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में मौसम की स्थिति को देखते हुए 18 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और चार ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है.

उमर ने केंद्रीय गृह मंत्री से बात की, जम्मू में बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उन्हें जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी दी. सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर लिखा “अमित शाह जी से फोन पर बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू क्षेत्र के हालात के बारे में जानकारी दी, जहां भारी और लगातार बारिश से बहुत नुकसान हुआ है और जनजीवन बाधित हुआ है.” इसके अलावा एक और पोस्ट में सीएम अब्दुल्ला ने माता वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की. उन्होंने लिखा “माता वैष्णो देवी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel