19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir: नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को किया ढेर, शव बरामद

Jammu Kashmir: सेना के जवानों ने ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो आतंकवादियों के शव को आज यानी बुधवार को बरामद कर लिया है. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया. साथ ही दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं, घुसपैठ में शामिल तीसरा आतंकी जख्मी हो गया है. ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि तीसरा आतंकी घायल होने के बाद या तो कहीं छिप गया है या फिर वापस लौट गया है. इधर, ब्रिगेडियर राणा ने यह भी कहा कि रविवार को लश्कर-ए-तैयबा का एक गाइड को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया था.

ब्रिगेडियर कपिल राणा ने बताया कि तबरक हुसैन एक अनुभवी आतंकवादी गाइड है. उसे 2016 में उसके भाई के साथ भी गिरफ्तार किया गया था, जिसे नवंबर 2017 में रिहा किया गया था. अब एक बार फिर उसे गिरफ्तार किया गया है. ब्रिगेडियर राणा ने कहा कि उसे गोली लगी है. गौरतलब है कि 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी (LOC) मुठभेड़ में घायल हुए आतंकवादी पर ब्रिगेडियर कपिल राणा बयान दे रहे थे.

जवानों ने बरामद किए शव: गौरतलब है कि सेना के जवानों ने ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास मारे गए दो आतंकवादियों के शव को आज यानी बुधवार को बरामद कर लिया है. सैनिकों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि में नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान दोनों आतंकवादियों के शव बरामद हुए.

सेना के अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से नौशेरा के लाम क्षेत्र के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हुआ.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: निलंबित बीजेपी नेता राजा सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, ओवैसी ने की जेल भेजने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें