13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PoK से रास्ता भटक कर भारत आयी दो लड़कियों को आर्मी ने तोहफे के साथ वापस भेजा, देखें VIDEO

पाक अधिकृत कश्मीर से अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली दो लड़कियों को आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट से उनके देश वापस भेज दिया गया. दोनों लड़कियां भारतीय सीमा में पुंछ में प्रवेश कर गयी थीं.

श्रीनगर : पाक अधिकृत कश्मीर से अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली दो लड़कियों को आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग प्वाइंट से उनके देश वापस भेज दिया गया. दोनों लड़कियां भारतीय सीमा में पुंछ में प्रवेश कर गयी थीं.

स्वदेश जाने से पहले लड़कियों में से एक लाइबा जाबिर कहा कि हम रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गये थे. यहां आने के बाद जब आर्मी वालों ने हमें पकड़ा, तो डर गये और हमें लगा कि ये आर्मी वाले हमें मारेंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इन्होंने हमारे साथ बहुत ही अच्छा सलूक किया. आर्मी वालों ने हमें खाने को भी दिया.

जाबिर ने कहा कि हमें लगा कि हमें वापस नहीं जाने दिया जायेगा, लेकिन ये लोग हमें वापस भेज रहे हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. भारतीय सेना ने रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली लड़कियों को वापस उनके मुल्क जाने दिया और उन्हें तोहफे भी दिये गये.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest LIVE Updates : पुरस्कार वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च करने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने रोका

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें