Watch Video : बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से सामने आए वीडियो ने बड़े सुरक्षा चूक को उजागर किया है. वीडियो में कुख्यात कैदियों को जेल के अंदर मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और टीवी देखते देखा गया. इनमें आईएसआईएस में भर्ती करने का आरोपी भी नजर आ रहा है. आतंकी संगठन में भर्ती करने का आरोपी जुहाद हामिद शकील मन्ना और सीरियल रेपिस्ट व हत्यारे उमेश रेड्डी वीडियो में दिख रहे हैं. उमेश रेड्डी को अपनी कोठरी में टीवी देखते हुए भी देखा गया. इस घटना ने जेल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था और हाई-प्रोफाइल कैदियों को दी जा रही सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस संबंध में इंडिया टुडे ने वीडियो के साथ खबर प्रकाशित की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. देखें वीडियो.
🚨 SHOCKING! ISIS terrorist Zuhab Hameed Shakeel Manna, jailed in Bengaluru’s Central Prison for raising funds for ISIS, was reportedly seen using a smartphone inside jail 🤯 pic.twitter.com/TvcRVDC9du
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 8, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इन पुराने वीडियो के बाद जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं. शनिवार को जेल प्रशासन ने बताया कि फुटेज की सच्चाई की जांच की जा रही है. साथ ही, जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि अगर किसी की लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी आरोप है कि शकील मन्ना जेल के अंदर रहते हुए बाहर अपने साथियों से संपर्क में था.
इससे पहले भी जेल से बाहर आ चुके हैं ऐसे वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में ऐसा पाया गया. अक्टूबर में इसी जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुख्यात अपराधी श्रीनिवास उर्फ गुब्बाची सेना को जेल के अंदर जन्मदिन मनाते देखा गया था. हत्या के आरोप में बंद श्रीनिवास वीडियो में केक काटते और सेब की माला पहने साथियों के बीच नजर आया.

