15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने बदली शर्तें, जानिए क्या और किसको है फायदा

श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे ने संशोधित गाइड लाइन जारी किया है. नये गाइडलाइंस के मुताबिक रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में मिडिल बर्थ को नहीं हटाया जायेगा. साथ ही ट्रेन हर राज्य के तीन स्टॉपेज पर भी रूकेगी.

नयी दिल्ली : श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर रेलवे ने संशोधित गाइड लाइन जारी किया है. नये गाइडलाइंस के मुताबिक रेलवे ने कहा है कि ट्रेन में मिडिल बर्थ को नहीं हटाया जायेगा. साथ ही ट्रेन हर राज्य के तीन स्टॉपेज पर भी रूकेगी.

एएनआई के मुताबिक रेलवे ने बताया कि ट्रेन के स्लीपर कोच में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. ट्रेन पहले की तरह ही चलेगी. इसके अलावा ट्रेन जहां तक जायेगी, वहां तक जाने में किसी भी तीन स्टेशन पर रूक सकती है.

इससे पहले, रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि रेलवे 300 स्पेशल श्रमिक ट्रेन चला सकती है. यह ट्रेन राज्य सरकार द्वारा किए गए निवेदन के आधार पर ही चलेगी. बता दें कि पहली बार स्पेशल श्रमिक ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के लिए चलायी गयी थी.

राज्य से किया अनुरोध- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि जल्द से जल्द राज्य सरकार अपने लोगों को ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सहयोग करें. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि जो लोग पैदल जा रहे हैं, उससे संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ेगा, इसलिए राज्य सरकार रेल मंत्रालय के साथ बात कर इसपर कमल शुरू करें

Also Read: Railway Station से घर पहुंचने तक इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ताकि फंस न जाए कोरोना के चक्रव्यूह में

कल से चलेगी समान्य ट्रेन– रेल मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि मंगलवार से देश के 15 शहरों के लिए राजधानी दिल्ली से समान्य ट्रेनें चलाई जायेगी. मंत्रालय ने बताया कि इन ट्रेनों में एसी बोगी ही होगी और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

Also Read: Indian Railways News: लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, रिजर्वेशन और किराए संबंधी हर जानकारी यहां

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel