28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Railways News: कल से चलने वाली ट्रेनों का किराया, कैंसिलेशन, सुविधाएं और सावधानियों की हर जानकारी यहां

IRCTC news, Indian Railways News Today, Train reservation starts: करीब 50 दिन के लॉकडाउन के बाद कल से इंडियन रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. शुरुआत में सिर्फ दिल्ली से 15 विशेष गंतव्य के लिए ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें अप और डाउन दोनों ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो चुका है जो कि आधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से माध्यम से ही मिल रहा है.

IRCTC news, Indian Railways News Today: करीब 50 दिन के लॉकडाउन के बाद कल से इंडियन रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. शुरुआत में सिर्फ दिल्ली से 15 विशेष गंतव्य के लिए ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है जिसमें अप और डाउन दोनों ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो चुका है जो कि आधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से माध्यम से ही मिल रहा है. भारतीय रेल ने इस मौके पर कुछ जरूरी जानकारियां भी मीडिया से शेयर की जोकि यात्रा करने वाले लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है.

  1. सभी यात्रियों को रेलवे ने Aarogya Setu app अपने फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी है.

  2. सभी यात्रियों को यात्रा के नियत समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.

  3. सभी स्पेशल ट्रेन में सिर्फ AC class के डिब्बे होंगे. किराया राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही होगा.

  4. अगर किसी को टिकट कैंसिल करना है तो वह सिर्फ यात्रा के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले तक ही कर सकता है वो भी Online माध्यम से. टिकट कैंसिल पर सिर्फ आधा पैसा ही वापस किया जाएगा.

  5. रिजर्वेशन सिर्फ 7 दिन पहले ही कराया जा सकता है, इसमें न ही आरएसी टिकट होगा और न ही वेटिंग टिकट. यात्रा के दौरान चेकिंग स्टाफ द्वारा कोई भी ​न तो टिकट दिया जाएगा और न ही मान्य होगा.

  6. सभी यात्रियों को चादर, कंबल, खाना, पानी खुद लेकर आना है. रास्ते में सिर्फ पैक्ड फूड, बॉटल वाटर ही पेमेंट के आधार पर मिलेगा.

रेल मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक 12 मई को नई दिल्‍ली से रांची के लिए ट्रेन खुलेगी. वहीं 13 मई को रांची से नई दिल्‍ली के लिए ट्रेन चलेगी. इन 15 गंतव्यों के लिए ट्रेन टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए ही प्राप्त होगा. आइए जानते हैं कि 12 मई से शुरू हो रही अन्य ट्रेनें कहां के लिए चलेंगी और रिजर्वेशन कब और कैसे होगा…

आज से ही रिजर्वेशन शुरू

इससे पहले रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर रिजर्वेशन होगा. प्लेटफार्म या आरक्षण काउंटर से यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं मिलेगा. रेल मंत्रालय इस व्यवस्था के बाद धीरे धीरे अन्य गंतव्य के लिए भी ट्रेनें शुरू कर देगी. इसके अलावा COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए खासतौर पर रेलवे ने 20,000 कोचों को आरक्षित किया है. साथ ही देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने प्रवेश वापस लाने के लिए चल रहीं 300 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन भी पूर्ववत जारी रहेगा. IRCTC से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

राजधानी एक्सप्रेस जितना होगा किराया

रेलवे अधिकारियों ने कल से शुरू हो रही स्पेशल रेल सेवा के बारे में बताया कि सभी स्पेशल ट्रेन एयरकंडीशंड होंगी और उनका किराया भी राजधानी एक्सप्रेस जितना होगा. हालांकि इसमें एक बात ये जरूर है कि सुविधाएं राजधानी एक्सप्रेस जैसी नहीं मिलेंगी. यानी खाना पीना इत्यादि की सुविधा नहीं दी जाएगी.

Also Read: IRCTC/Indian railways News: लॉकडाउन के बीच 12 मई से ही चलेंगी ट्रेनें, जानिए रिजर्वेशन और रूट संबंधी जानकारी

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ने के कारण पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. इसी के बाद से देशभर में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया था. 22 मार्च से अपनी सेवाएं बंद करने के बाद अब 12 मई से भारतीय रेल वापस पटरी पर आने की तैयारी कर रही है. शुरुआत में सिर्फ नई दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों को जोड़ते हुए 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये शहर इस प्रकार हैं…

List of Trains proposed to be introduced as special trains
S.NoT.NoFromToFrequencyStoppages EnrouteDay of commencement
1SpecialHowrah (1650)New Delhi (1000)Daily“Asansol Jn Dhanbad Jn Parasnath Gaya Jn Pt. Dd Upadhyaya Jn Prayagraj Jn. Kanpur Central”12.05.2020
2SpecialNew Delhi (1655)Howrah (0955)Daily13.05.2020
3SpecialRajendra Nagar (1900)New Delhi (0740)Daily“Patna Jn Pt. Dd Upadhyaya Jn Prayagraj Jn. Kanpur Central”12.05.2020
4SpecialNew Delhi (1715)Rajendra Nagar (0530)Daily13.05.2020
5SpecialDibrugarh (2035)NewDelhi (1015)Daily“New Tinsukia Mariani Jn Dimapur Diphu Lumding Jn Chaparmukh Jn Guwahati New Bongaigaon Kokrajhar New Cooch Behar New Jalpaiguri Kishanganj Katihar Jn Naugachia Barauni Jn Patliputra Danapur Pt. Dd Upadhyaya Jn Prayagraj Jn. Kanpur Central”14.05.2020
6SpecialNewDelhi (1610)Dibrugarh (0700)Daily12.05.2020
7SpecialNewDelhi (2040)Jammu Tawi(0545)Daily“Ludhiana Pathankot Cant. Kathua”12.05.2020
8SpecialJammu Tawi(1940)NewDelhi (0500)Daily13.05.2020
9SpecialBengaluru (2000)New Delhi(0555)Daily“Sri Sathya Sai Prasanti Nilayam Dharmavaram Jn Anantapur Guntakal Jn Raichur Seram Secunderabad Jn Kazipet Jn Balharshah Nagpur Itarsi Jn Bhopal Jn Jhansi Jn Gwalior Jn Agra Cantt”12.05.2020
10SpecialNew Delhi(2045)Bengaluru (0640)Daily14.05.2020
11SpecialThiruvananthapuram (1915)New Delhi(1240)“TThF”“Kollam Alleppey Ernakulam Jn Thrisur Shoranur Jn Kozhikkode Kannur Kasaragod Mangalore Udupi Karwar Madgaon Sawantwadi Road Ratnagiri Panvel Vasai Road Vadodara Kota”15.05.2020
12SpecialNew Delhi(1055)Thiruvananthapuram (0525)“T W Su”13.05.2020
13SpecialChennai Central (0605)New Delhi(1025)“F Su”“Vijayawada Warangal Balharshah Nagpur Bhopal Jhansi Gwalior Agra”15.05.2020
14SpecialNew Delhi(1555)Chennai Central (2040)“W F”13.05.2020
15SpecialBilaspur (1400)New Delhi (1055)“M Th”“Raipur Jn Durg Raj Nandgaon Gondia Jn Nagpur Bhopal Jhansi Gwalior”14.05.2020
16SpecialNew Delhi (1545)Bilaspur (1200)“T S”12.05.2020
17SpecialRanchi (1710)New Delhi (1055)“Th Su”“Barka Kana Daltonganj Garwa Road Jn Pt. Dd Upadhyaya Jn Prayagraj Jn. Kanpur Central”14.05.2020
18SpecialNew Delhi (1600)Ranchi (1030)“W S”13.05.2020
19SpecialMumbai Central (1700)New Delhi (0835)Daily“Borivali Surat Vadodra Ratlam Nagda Kota”12.05.2020
20SpecialNew Delhi (1625)Mumbai Central (0815)Daily13.05.2020
21SpecialAhmedabad (1740)New Delhi (0730)Daily“Sabarmati Mahesana Palanpur Abu Road Falna Ajmer Jaipur Gurgaon Delhi Cantt”12.05.2020
22SpecialNew Delhi (1955)Ahmedabad (0940)Daily13.05.2020
23SpecialAgartala (1830)New Delhi (1120)M“Ambassa Dharmanagar New Karimganj Badarpur Jn New Haflong Hojai Guwahati Kamakhya Rangiya Jn Barpeta Road New Jalpaiguri Katihar Jn Barauni Jn Patliputra Pt. Dd Upadhyaya Jn Kanpur Central”18.05.2020
24SpecialNew Delhi (1950)Agartala (1330)W20.05.2020
25SpecialBhubneshwar (0930)New Delhi (1045)Daily“Cuttack Bhadrakh Balasore Hijli (Kharagpur) Tatanagar Jn Muri Bokaro Stl City Gomoh Jn Koderma Gaya Pt. Dd Upadhyaya Jn Kanpur Central”13.05.2020
26SpecialNew Delhi (1705)Bhubneshwar (1725)Daily14.05.2020
27SpecialNew Delhi(1055)Madgaon(1250)“F S”“Thivim Kudal Ratnagiri Panvel Vasai Road Surat Vadodara Jn Kota Jn”15.05.2020
28SpecialMadgaon(1000)New Delhi(1240)“M Su”17.05.2020
29SpecialSecundarabad (1245)New Delhi(1040)W“Kazipet Jn Balharshah Nagpur Bhopal Jhansi”20.05.2020
30SpecialNew Delhi(1555)Secundarabad (1400)Su17.05.2020
Note:1) All the trains from Delhi Area shall start from New Delhi Station. 2) Trains to be numbered as special trains. 3) Only limited number of stoppages to be provided as indicated in black font.
  1. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़

  2. नई दिल्ली-अगरतला

  3. नई दिल्ली- हावड़ा

  4. नई दिल्ली-रांची

  5. नई दिल्ली-पटना

  6. नई दिल्ली-बिलासपुर

  7. नई दिल्ली-भुवनेश्वर

  8. नई दिल्ली-सिकंदराबाद

  9. नई दिल्ली-बंगलुरू

  10. नई दिल्ली-चेन्नई

  11. नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम

  12. नई दिल्ली-मडगांव

  13. नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल

  14. नई दिल्ली-अहमदाबाद

  15. नई दिल्ली-जम्मू तवी

Also Read: Rashifal, 11 May 2020: शनि हो रहे वक्री, मेष, कन्या, सिंह और कुंभ सहित सभी राशियों के लिए जानिए कैसा रहेगा आज का दिन
Undefined
Indian railways news: कल से चलने वाली ट्रेनों का किराया, कैंसिलेशन, सुविधाएं और सावधानियों की हर जानकारी यहां 2
सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के संचालन के लिए कुछ नियम भी तय किए हैं. इसके तहत सिर्फ उन्हीं यात्रियों को यात्रा की मंजूरी दी जाएगी जिनके पास वैध कंफर्म टिकट होगा. इसके बिना यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यात्रियों को स्टेशन पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. इस दौरान उनके पास मास्क अनिवार्य तौर पर होना चाहिए. उन्हें ट्रेन में प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा और सिर्फ यात्रियों को ही ट्रेन में जाने की अनुमति होगी. आरोग्य सेतु एप को भी अनिवार्य किया गया है. अगर किसी यात्री को स्टेशन पर कोरोना संदिग्ध भी पाया गया तो उसे सफर की इजाजत नहीं दी जाएगी. IRCTC से जुड़ी हर Live Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें