14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways Updates : सफर के दौरान कर बैठे ये गलतियां तो जाएंगे जेल! जान लें रेलवे का नया आदेश

IRCTC/Indian Railways Updates : यदि आप दशहरा, दिवाली या छठ (dussehra diwali chhath special train) में घर जाने की सोच रहे हैं और वो भी ट्रेन ( new special train) में तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…रेलवे झारखंड (Jharkhand), बिहार(bihar) और पश्चिम बंगाल (bengal) समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलायी जायेंगी. coronavirus updates, Covid-19 rules for train, Rules travel in Covid-19 time, रेल सुरक्षा बल, रेल अधिनियम, Railway Protection Force, Railways Act,jail and fine...

यदि आप दशहरा, दिवाली या छठ में घर जाने की सोच रहे हैं और वो भी ट्रेन (special train) में तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…रेलवे झारखंड (Jharkhand spl train), बिहार(bihar spl train) और पश्चिम बंगाल (bengal spl train) समेत पूरे देश में 196 जोड़ी नयी ट्रेनें चलायी जायेंगी. बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने यह निर्णय लिया है हालांकि यात्रा के दौरान आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है…नहीं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है.

दरअसल, मास्क नहीं पहनने, कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद भी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है और यहां तक की कैद की भी सजा हो सकती है. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह जानकारी दी है.

आरपीएफ ने विशेष रूप से आगामी त्योहारी मौसम के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. दिशा-निर्देशों में यात्रियों से रेल परिसरों में कुछ गतिविधियां करने से बचने को कहा गया है. इनमें मास्क नहीं पहनना या सही तरीके से नहीं पहनना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करना, कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने के बाद या जांच के नतीजे लंबित रहने के दौरान रेल क्षेत्र में या स्टेशन पर आने या ट्रेन में सवार होने या स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम द्वारा यात्रा की अनुमति नहीं दिये जाने पर भी ट्रेन में सवार हो जाना आदि शामिल हैं.

आरपीएफ ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर थूकना भी गैरकानूनी है. रेलवे स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में अस्वच्छ परिस्थितियां पैदा कर सकने वाली गतिविधियों में संलिप्त होना या जन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्रभावित करना तथा कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये रेल प्रशासन द्वारा जारी किसी दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी. आरपीएफ ने एक बयान में कहा कि चूंकि ये गतिविधियां या कृत्य कोरोना वायरस के प्रसार को बढ़ा सकती है और किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वाले लोगों को रेल अधिनियम की धारा 145,153 और 154 के तहत दंडित किया जा सकता है.

रेल अधिनियम की धारा 145 (नशे में होना या उपद्रव करना) के तहत अधिकतम एक महीने की कैद, धारा 153 (जानबूझ कर यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिये जुर्माने के साथ अधिकतम पांच साल की कैद और धारा 154 (लापरवाह कृत्यों से अन्य यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत एक साल तक की कैद या जुर्माना, या दोनों सजा साथ में दिये जाने का प्रावधान है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें