राम नगरी की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे एक खुशखबरी लेकर आया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 25 दिसंबर से ‘रामपथ यात्रा'(Rampath Yatra Train) ट्रेन शुरू करने जा रहा है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेन गुजरात के साबरमति से अपनी यात्रा शुरू करेगी. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रामपथ यात्रा ट्रेन मध्य प्रदेश के रास्ते अयोध्या तक पहुंचाएगी. ट्रेन में पूरे 640 सीट होगी. इससे अयोध्या की यात्रा को इच्छुक यात्रियों के लिए रामनगरी के दर्शन आसान हो जाएंगे. बता दें कि ये इस साल शुरू हुई तीसरी रामपथ यात्रा ट्रेन है.
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह के अनुसार रामपथ यात्रा ट्रेन(Rampath Yatra Train) गुजरात के साबरमती स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन रतलाम, उज्जैन होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. कृष्ण कुमार सिंह ने इंदौर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “यात्रा में सात रात और आठ दिन लगेंगे, जिसमें 320 सीटें 3एसी और 320 सीटें स्लीपर कोच में होंगी” वहीं, खबरों की मानें तो ऑनलाइन बुकिंग के जरिए स्लीपर कोच का किराया 7,560 रुपये होगा जबकि एसी की सीटों के लिए 12,600 रुपये होगी. श्रद्धालुओं के खाने और रहने की व्यवस्था आईआरसीटीसी के तरफ से की जाएगी.
उन्होंने कहा कि इस विशेष ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों के लिए कोविड-19 के दोनों डोज लगाना अनिवार्य नहीं है. हालांकि यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए जरूरी चिकित्सा व्यवस्था और दूसरे सामान के साथ आइसोलेशन वार्ड होंगे. साथ ही जो इच्छुक श्रद्धालु होंगे उन्हें 27 दिसंबर से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज, नंदीग्राम, वाराणसी और चित्रकूट ले जाया जाएगा. आपको बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन इस साल तीसरी बार शुरू होने जा रही है. पहला ट्रेन फरवरी में शुरू हुआ था.
वहीं, इस यात्रा के दौरान रात में ठहरने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. ‘रामपथ यात्रा’ स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यहां से बोर्डिंग साबरमती जंक्शन, आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम नागदा, उज्जैन,मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, एस हिरदारामनगर, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, झांसी से कर सकते हैं.