38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नारको टेरर से जुड़ा इंटरपोल का शख्स गिरफ्तार,पाकिस्तानी ड्रग्स रैकेट से जुड़े तार

नारको टेरर में अलगाववादियों और आतंकियों की भूमिका उजागर होने के बाद अब इंटरपोल के भी एक शख्स के इस कारोबार से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं . इस शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

नारको टेरर में अलगाववादियों और आतंकियों की भूमिका उजागर होने के बाद अब इंटरपोल के भी एक शख्स के इस कारोबार से जुड़े होने के प्रमाण मिले हैं . इस शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके से 300 करोड़ की हेरोइन बरामदगी मामले में यह खुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब से छह गिरफ्तारियां करने के बाद पुलिस ने अब इंटरपोल से जुड़े एक शख्स को पकड़ा है. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पकड़ा गया शख्स इंटरपोल से जुड़ा हुआ है. यह रैकेट पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को देशभर के अलावा दूसरे देशों में भी सप्लाई करता है.

Also Read: झारखंड- बिहार के युवाओं पर भी हुआ सर्वे, 31 फीसद तनाव में कई के साथ हुआ भेदभाव

पहले से गिरफ्तार पांच लोगों में दो आरोपियों का नाम दिल्ली धमाकों में शामिल रहा है. आरोपी तिहाड़ जेल में रह चुके हैं. अखनूर से गिरफ्तार एक आरोपी किसी विभाग में दैनिक वेतन भोगी की सेवाएं दे रहा था. अरनिया में 20 सितंबर को बीएसएफ ने 300 करोड़ रुपये की हेरोइन और दो पिस्टल बरामद की गई थीं. इसके बाद पुलिस ने पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर छापे मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रैकेट के कुछ सदस्य पुराने तस्कर हैं, जिनके आतंकी हमलों से तार जुड़े होने का भी शक है.

इससे पहले पंजाब में नारको टेरर फैलाने में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की भूमिका सामने आ चुकी है. एनआईए ने पंजाब के कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर कहा था कि नारको टेरर जम्मू कश्मीर से पंजाब तक फैला है और इसे पाकिस्तान का संरक्षण मिलता रहा है. इंटरपोल के शख्स की गिरफ्तारी के बाद अब और बड़ा खुलासा हो सकता है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें