मुख्य बातें
अपने देश की राजधानी नई दिल्ली का तापमान कल 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, यह दिन इस साल का सबसे गर्म दिन के रुप में रिकार्ड बन गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले सप्ताह में तापमान में और वृद्धि होगी. बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले तीन और चार दिन में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है. यह भी बताया गया है कि फिलहाल यहां हीट वेब जारी रहेगी. पिछले साल इस मई के महीने में 31 तारीख को 46.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं अभी तक के सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड की बात करें तो यह 1998 को 48.4 डिग्री दर्ज किया गया था. राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं दिल्ली को भी प्रभावित करने वाली हैं. ऑपश्चिमी विक्षोभ के कारण आज कुछ जगह बादल छाए रहेंगे. एक-दो जगह हल्की बारिश होगी पर उससे गर्मी कम नहीं होगी. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
