23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितना ताकतवर है तुर्की? भारत के सामने कहां टिकता है यह मुस्लिम देश? जानिए दोनों देशों की फायर पावर

India vs Turkey Firepower: ग्लोबल फायर पावर रिपोर्ट 2025 के मुताबिक तुर्की दुनिया का 9वां सबसे ताकतवर देश है. मिडिल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में तुर्की की ताकत बेमिसाल है. इसके अलावा यह नाटो का सदस्य देश भी है जो इसकी पहुंच को बढ़ाता है. भारत के सामने तुर्की कहां स्टैंड होता है. एक नजर डालते है कि दोनों देशों में कौन ज्यादा ताकतवर है.

India vs Turkey Firepower: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. सेना के हमले में आतंकियों की कमर टूट गई. पांच कुख्यात आतंकी समेत 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया था उनमें तुर्की में बने कई ड्रोन भी शामिल थे.

तुर्की ने पाकिस्तान को दिए ड्रोन

पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की से मंगवाई ड्रोन का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान के लिए अत्याधुनिक समझे जाने वाले ये ड्रोन भारत में फुस्स निकले. भारत के डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर ड्रोन के हमले नाकाम कर दिए. सबसे बड़ी बात की भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच तुर्की सीधे तौर पर पाकिस्तान के साथ खड़ा था. ऐसे में सवाल है कि क्या तुर्की के पास इतनी सेना और क्षमता है कि वो भारत के सामने ठहर सके. आइए जानते हैं कि भारत के मुकाबले तुर्की कितना ताकतवर है.

तुर्की में कितना है दम

ग्लोबल फायर पावर की 2025 एक रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी ताकत है. उसका फायर पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902 है. दुनिया के 145 देशों में वो 9वां स्थान रखता है. ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के पास 3,55,200 सक्रिय सेना हैं. तुर्की के पास 3,78,700 रिजर्व सैनिक हैं. तुर्की का सैन्य खर्च लगभग 40 बिलियन डॉलर का है. तुर्की के पास वायु सेना, नौ सेना, पनडुब्बियां और एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल हैं.

तुर्की का फायर पावर

तुर्की की वायु सेना में 205 लड़ाकू विमान हैं. 502 हेलीकॉप्टर है. तुर्की के पास 2231 टैंक मौजूद है. 1747 टो आर्टिलरी, 1038 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी और 286 रॉकेट लॉन्चर भी हैं.कुल मिलाकर देखें तो तुर्की भी एक मजबूत सैन्य शक्ति है जो दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. इसके अलावा तुर्की नाटो का भी सदस्य है.

भारत की फायर पावर तुर्की से काफी ज्यादा

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के मुताबिक भारत की फायर पॉवर स्कोर 0.1184 है. भारत दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर देश है. भारतीय सेना में 14.55 लाख सक्रिय सैनिक हैं. भारत के पास 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. इसके अलावा 25 लाख से ज्यादा अर्धसैनिक बल के जवान हैं. इनके पास T-90 भीष्म टैंक, अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल, पिनाक रॉकेट सिस्टम, होवित्जर तोपें है. भारत की मारक क्षमता बेमिसाल है. भारत का डिफेंस सिस्टम भी काफी ताकतवर है.

भारतीय वायु सेना भी दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स है. भारतीय एयरफोर्स के पास 2,229 विमान है, जिसमें 600 लड़ाकू विमान, 899 हेलीकॉप्टर, 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं. भारत के प्रमुख लड़ाकू विमानों में राफेल, Su-30 एमकेआई, मिराज, मिग-29, तेजस है. मिसाइल प्रणाली की बात करें तो रुद्रम, अस्त्र, निर्भय, ब्रह्मोस, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम है. ताकत के लिहाज या किसी भी तरीके से तुर्की भारत के सामने कहीं भी नहीं ठहरता.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel