14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs Australia Test Series: तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज

India vs Austalia Test Series, Border Gavaskar Test Series : अस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के चोटील होने का सिलसिला लगातार जारी है. मोहम्मद शमी, उमेश यादव के बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज से बाहर हो गये हैं.

India vs Austalia Test Series: अस्ट्रेलिया दौरे पर गयी टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के चोटील होने का सिलसिला लगातार जारी है. मोहम्मद शमी, उमेश यादव के बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सीरीज से बाहर हो गये हैं. बता दें कि भारतीय टीम को यह झटका सिडनी टेस्ट (Sydney Test) से पहले लगा है. बीसीसीआई (BCCI ) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

बीसीसीआई ने मंगलवार को बताया कि बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक राहुल को बाईं कलाई में अभ्यास सत्र के दौरान एमसीजी में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी है. इंजरी की वजह से राहुल अब बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का अब हिस्सा नहीं होंगे और आने वाले दो टेस्ट नहीं खेल पायेंगे.

Also Read: DSP बेटी को ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर पिता का सैल्यूट करते फोटो ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि इस इंजरी के चलते केएल राहुल को 3 हफ्ते तक आराम की सलाह दी गई है. टीम इंडिया का साथ छोड़ वो अब सिडनी से ही वापस भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी के देख रेख में रहेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल होकर वापस इंडिया लौटने वाले केएल राहुल तीसरे क्रिकेटर हो गये है. मालूम हो कि चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा में होना है. श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel