21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी चीफ ने कहा- पाक-चीन देश के लिए लिए सबसे बड़ा खतरा, दोनों से निपटने के लिए सक्षम

India-China Standoff : भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Army Chief General MM Naravane) ने सेना दिवस से पहले वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि LAC पर हमने अलर्ट होकर कार्रवाई की. LAC पर अभी पहले जैसी तनाव की स्थिति बरकरार है.

India-China Standoff : भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने (Army Chief General MM Naravane) ने सेना दिवस से पहले वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछला साल हमारे लिए चुनौतियों से भरा हुआ था, एक तरफ कोरोना महामारी से निपटना बड़ी चुनौती था तो दूसरी तरफ देश के उत्तरी सीमाओं पर उत्पन्न हुई स्थिति. उन्होंने कहा कि हमने उत्तरी सीमाओं पर कड़ी नजर रखी है.

सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम चीन सीमा पर शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, पर हम हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी लॉजिस्टिक्स का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को गले लगा रहा है और हमने आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है.

Also Read: Kisan Andolan Live: आज किसानों की बारी, क्या सुप्रीम कोर्ट किसानों को आंदोलन जारी रखने की इजाजत देगा, शुरू हुई सुनवाई

आर्मी चीफ नरवणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि LAC पर हमने अलर्ट होकर कार्रवाई की. LAC पर अभी पहले जैसी तनाव की स्थिति बरकरार है. आगे सर्दी हो या गर्मी हम लोग ऐसे ही डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए खतरा बन रहे हैं और मिलीभगत की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है.

सेना प्रमुख ने कहा कि भारत और चीन आपसी बात-चीत करके ही हर मुद्दों पर बात करके सुलझा सकते हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इस मुद्दे को हल करने में सक्षम होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel