15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर के संक्रमण के आंकड़ों में 50 फीसद हिस्सा भारत का, मौत के आंकड़ों में भी आगे

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में संक्रमण के मामलों को जमा किया है उससे यह पता चलता है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले भारत में सामने आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार मई 10 तक भारत में आये संक्रमण के मामले की तुलना करें तो पायेंगे यह दुनिया भर में आये संक्रमण के मामलों का 50 फीसद आंकड़ा है.

दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही गिरावट के बाद एक बार फिर संक्रमण के मामलों में भारत में आंकड़े बढ़ने लगे हैं. संक्रमण के नये आंकड़े बुधवार को 3.5 लाख लाख तक पहुंच गये. मौत का आंकड़ा भी 4 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया. कुल मिलाकर बुधवार को जो संक्रमण के मामले आये उनमें 362720 संक्रमण के नये मामले थे जबकि 4136 लोगों की मौत एक दिन में ही संक्रमण की वहज से हो गयी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में संक्रमण के मामलों को जमा किया है उससे यह पता चलता है कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले भारत में सामने आ रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार मई 10 तक भारत में आये संक्रमण के मामले की तुलना करें तो पायेंगे यह दुनिया भर में आये संक्रमण के मामलों का 50 फीसद आंकड़ा है.

Also Read: दुनिया में भारत की छवि खराब करने की कहीं साजिश तो नहीं रच रहा WHO? चीन के वुहान वायरस का नहीं करता कभी जिक्र

इसका यह मतलब है कि देश में जितने संक्रमण के मामले एक दिन में आ रहे हैं उससे कम मामले दुनिया के दूसरे देशों में सामने आ रहे हैं. पिछले तीन दिनों से जारी आंकड़ों में यह भी देखा गया कि दुनिया में हो रही हर तीसरी मौत भारत में हो रही है.

यह आंकड़ा यह भी बताता है कि इस वक्त भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों में शामिल है सिर्फ इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौत के आंकड़ों में भी भारत दुनिया भर के कई देशों से आगे है. हर दिन भारत में 3.5 लाख संक्रमण के मामले को आधार बनाकर देखें तो भारत दुनिया भर में सबसे आगे है.

ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 25200 नये मामले सामने आये. इटली में 22261 यूएसए में 18000 से ज्यादा संक्रमण के मामले रिपोर्ट किये जा रहा हैं. देश में फैल रहे संक्रमण का यह आंकड़ा भारत के उन राज्यों से काफी कम है. इसका सीधा अर्थ है कि कई देश के आंकड़ों से आगे भारत के राज्यों का आंकड़ा है.

भारत में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 4000 को पार कर रहा है वहीं दुनिया भर से आये आंकड़ों का पता लगायें तो दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा 1 हजार को भी पार नहीं कर सका है.

भारत में आये आंकड़े को अगर राज्यों के आधार पर देखें तो पायेंगे कि महाराष्ट्र और केरला ने संक्रमण के मामलों में 40 हजार के आंकड़े को पार कर दिया है. कर्नाटक में संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखी गयी.

तमिलनाडु में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 30 हजार के पार रहा. संक्रमण के मामलो मे आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है जबकि यूपी और राजस्थान में संक्रमण के मामले 15 से 18 हजार के बीच होते हैं.

Also Read: ऑक्सीजन की कमी के कारण गोवा के सरकारी अस्पताल में 26 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग

देश में कुल 13 राज्य ऐसे हैं जहां के संक्रमण का दर 10 हजार के आंकड़े को पार करता है. अगर इस मीटर को हम 5 से 10 हजार के आंकड़ों के बीच लाकर देखें तो छह राज्य और केंद्रशासित प्रदेश है जहां से संक्रमण के दर के मामलों की संख्या रिपोर्ट होती है. देश में बुधवार को 12 राज्य ऐसे हैं जहां से मौत का आंकड़ा 100 को पा कर गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें