14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के खिलाफ भारत को बड़ी सफलता, इस रास्ते आसानी से मूवमेंट कर सकेगी भारतीय सेना

India, big success, against China, Ladakh, A new highway, connecting Nimmu-Darcha- Leh, operational soon लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पीछे एक ही कारण है चीन की चालबाजी. चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर रह-रह कर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. हालांकि भारतीय सेना हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. इस बीच भारत ने लद्दाख में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (BRTF) के अनुसार जल्द ही निम्मू-दारचा-लेह को जोड़ने वाला एक नया राजमार्ग शुरू हो जाएगा.

नयी दिल्ली : लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके पीछे एक ही कारण है चीन की चालबाजी. चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर रह-रह कर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. हालांकि भारतीय सेना हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. इस बीच भारत ने लद्दाख में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (BRTF) के अनुसार जल्द ही निम्मू-दारचा-लेह को जोड़ने वाला एक नया राजमार्ग शुरू हो जाएगा.

बॉर्डर रोड्स टास्क फोर्स (BRTF) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एमके जैन ने बताया, यह सड़क 280 किमी लंबी है और यह लगभग तैयार है. मनाली से लेह जाने के लिए सड़क लगभग 5-6 घंटे बचाएगी.

उन्होंने बताया, चूंकि यह 280 किमी की सड़क कम ऊंचाई पर है, इसलिए इसे वाहन चालन के लिए लगभग 10-11 महीने के लिए खोला जा सकता है. हमने इसे अलग-अलग सड़क से जोड़ने और इसे 30 किलोमीटर तक जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी दी है, जिसे पूरा करना बाकी है.


नये राजमार्ग शुरू होने से भारतीय सेना के मुवमेंट में होगी सुविधा

मालूम हो नये राजमार्ग के शुरू हो जाने से भारतीय सेना का मुवमेंट काफी आसान हो जाएगा. इस रास्ते से सैनिकों के लिए रसद और हथियार पहुंचाने में काफी आसानी होगी. इस हाइवे से करगिल क्षेत्र में भी पहुंच आसान हो जाएगी.

Also Read: J&K : पुंछ और नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी, मोर्टार भी दागे, जवाबी कार्रवाई में सेना के जवान शहीद

गौरतलब है कि 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद दोनों देशों के बीच विवाद चरम पर है. इधर 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थल पर फिर घुसने की कोशिश की. हालांकि भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें खदेड़ दिया. खबर ये भी है कि करीब 500 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें 4 किलोमीटर अंदर तक खदेड़ दिया और चीन के कब्जे वाले क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें