18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP NEC Meet: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने कहा- अगले 30-40 साल तक भाजपा का युग

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले 30-40 साल तक भाजपा का युग रहेगा और भारत विश्वगुरु बनेगा. उन्होंने भाजपा को मिली जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि नतीजे विकास और बेहतर प्रदर्शन करने की राजनीति पर जनता की मुहर को दर्शाते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि अगले 30-40 साल तक भाजपा का युग रहेगा और भारत विश्वगुरु बनेगा. यहां भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (BJP National Executive Meeting) के दौरान पारित राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए शाह ने विपक्षी दलों को बिखरा हुआ बताया और कांग्रेस (Congress) पर करारा हमला करते हुए कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे है लेकिन गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करा रहा है.

भगवान शंकर की तरह विष पीते रहे मोदी

शाह के संबोधन से जुड़े अंशों को मीडिया से साझा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. शाह ने अपने संबोधन के दौरान गुजरात दंगों पर उच्चतम न्यायालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चीट का उल्लेख किया और इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि राजनीति से प्रेरित इस मामले के खिलाफ मोदी ने 19 साल तक लड़ाई लड़ी लेकिन एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा, भगवान शंकर की तरह मोदी विष गले में उतार लिया. एसआईटी की पूछताछ का सामना किया. अपमान सहा लेकिन संविधान के प्रति निष्ठा कायम रखी.

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सरमा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ प्रर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे हुई पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ड्रामा किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में परिवारों के शासन को हराएगी और आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और उन सभी राज्यों में भी सत्ता में आएगी, जहां पार्टी की स्थिति कमजोर है.

दक्षिण भारत से होगा अगले दौर का विकास

सरमा ने कहा कि बैठक में यह सामूहिक उम्मीद दिखी कि भाजपा का अगले दौर का विकास दक्षिण भारत से होगा. सरमा के मुताबिक, शाह ने हाल के विधानसभा और अन्य स्थानीय चुनावों में भाजपा को मिली जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि ये नतीजे विकास और बेहतर प्रदर्शन करने की राजनीति पर जनता की मुहर को दर्शाते हैं.

कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर राजनीतिक प्रस्ताव में किसी प्रकार का उल्लेख न किए जाने से जुड़े सवालों पर सरमा ने कहा, इतना बड़ा देश है और हर घटना पर हम चर्चा कर सकते हैं लेकिन मुद्दा है कि इसके पीछे मूल कारण क्या है. अगर कांग्रेस ने देश में तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत न की होती तो आज हम उदयपुर की घटना या इस प्रकार की किसी घटना का जिक्र नहीं कर रहे होते.

Also Read: BJP National Executive Meeting: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू, प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद
पूर्वोत्तर राज्यों की समस्याओं का 2024 तक होगा हल  

अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में असम, नागालैंड समेत पूर्रवोत्तर राज्यों में कोई समस्या नहीं होगी और 2024 तक सभी मुद्दों को हल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, असम और मेघालय की सरकारों ने इस साल मार्च में अपने 50 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझा लिया गया है.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel