10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल में Covaxin 77.6 प्रतिशत असरकारी, कल WHO के सामने पेश किया जायेगा डाटा

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने आज कोवैक्सीन के थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल की समीक्षा की जिसमें यह वैक्सीन 77.6% प्रभावकारी नजर आया है. ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. गौरतलब है कि कल विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने कोवैक्सीन के थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल का डाटा पेश किया जायेगा, उससे पहले एक्सपर्ट कमेटी डाटा की समीक्षा कर रही है.

सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने आज कोवैक्सीन के थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल की समीक्षा की जिसमें यह वैक्सीन 77.6% प्रभावकारी नजर आया है. ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. गौरतलब है कि कल विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने कोवैक्सीन के थर्ड फेज के क्लिनिकल ट्रॉयल का डाटा पेश किया जायेगा, उससे पहले एक्सपर्ट कमेटी डाटा की समीक्षा कर रही है.

कोवैक्सीन को अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं दी है, वहीं अमेरिका ने भी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को अभी मंजूरी नहीं दी है. भारत में जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ है और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड को सबसे पहले इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी.

ज्ञात हो कि आईसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने कोरोना का टीका कोवैक्सीन विकसित किया था. इसे 3 जनवरी को भारत के ड्रग कंट्रोलर से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली. जनवरी में ही शुरू हुए कोरोना टीकाकरण में इस वैक्सीन को शामिल किया गया.

Also Read: ‘राहुल गांधी’ और ‘कंफ्यूजन’ पर्यायवाची, राहुल के कोरोना पर श्वेत पत्र के बाद भाजपा का कांग्रेस पर जोरदार हमला

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें