27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘8 सालों के भीतर देश में आतंकवाद को सरकार ने किया नियंत्रित’, हैदराबाद में बोले अमित शाह

हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में IPS बैच पासिंग आउट परेड में गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 8 सालों में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को सरकार ने नियंत्रित किया. PFI पर प्रतिबंध लगाकर हमने दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 74वें IPS बैच पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में बीजेपी नीत सरकार जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफल रही है.

8 सालों में आतंकवाद पर पाया काबू- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार की एजेंसियों के नेतृत्व में पूरे देश में पुलिस बलों ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) जैसे संगठन के खिलाफ एक ही दिन में एक सफल अभियान संचालित किया, सरकार आठ साल बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं, पूर्वोत्तर में उग्रवाद और वामपंथी नक्सलवाद को नियंत्रित किया.

अमित शाह ने कहा ‘PFI पर प्रतिबंध लगाकर हमने उदाहरण पेश किया’

उन्होंने कहा कि, हाल में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ पर प्रतिबंध लगाकर हमने दुनिया के सामने एक सफल उदाहरण पेश किया है. अमित शाह ने आगे कहा, ‘इससे पता चलता है कि लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कितनी मजबूत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, आतंकवाद विरोधी कानूनों के लिए मजबूत ढांचे, एजेंसियों को मजबूत किए जाने और दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण आतंकवाद संबंधी घटनाओं में कमी आई है.

’70 सालों में 36 हजार पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया’

अमित शाह ने अपने कहा कि पिछले सात दशकों के दौरान देश ने आंतरिक सुरक्षा में कई उतार-चढ़ाव और कई चुनौतीपूर्ण समय देखे हैं. उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में 36,000 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया.

अमित शाह को परेड ने दी सलामी

राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के 74वें IPS बैच पासिंग आउट परेड में 166 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षुओं और विदेशों से 29 अधिकारी प्रशिक्षुओं सहित कुल 195 अधिकारी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस दौरान परेड ने गृह मंत्री अमित शाह को सलामी दी.

भाषा इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें