12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Winter Alert: 24 से लेकर 28 दिसंबर तक बदलेगा मौसम, ठंड, कोहरा, बारिश और शीतलहर का अलर्ट

IMD Winter Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम करवट ले रहा है. सर्दी, बारिश के साथ कई जगहों पर घना कोहरा जम रहा है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब समेत कई और जगहों पर घना कोहरा जम रहा है. आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 28 दिसंबर तक, मध्य प्रदेश में 25 तक, सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

IMD Winter Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 29 दिसंबर तक घने से बहुत घने कोहरा का दौर जारी रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 28 दिसंबर तक, मध्य प्रदेश में 25 तक, सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा बिहार के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर तक, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 25 दिसंबर तक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 24 दिसंबर तक, पूर्वोत्तर भारत में 26 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की बहुत अधिक संभावना है.

राजस्थान के कई इलाकों में छाया रहा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के अनेक जिलों में मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) और अलवर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री और टोंक के वनस्थली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जैसलमेर, हनुमानगढ़, बीकानेर और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने कहा कि इस हफ्ते पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 24 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर खासकर सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.

हरियाणा में घना कोहरा, 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

हरियाणा में कई जगहों पर कोहरे के कारण मंगलवार सुबह दृश्यता कम हो गई और नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  नारनौल राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा तो अंबाला, हिसार और करनाल में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि भिवानी में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 11 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 9.2 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब में ठंड और घना कोहरा

पंजाब राज्य में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट और गुरदासपुर में घना कोहरा जम रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरदासपुर, पंजाब का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 7.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 10.5 डिग्री सेल्सियस और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी

कश्मीर के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तक बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहा. घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान फ्रिजिंग पॉइंट से ऊपर बना रहा. अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सहित ऊंचे इलाकों में रात भर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही जो सुबह तक जारी रही. शोपियां जिले, मुगल रोड और बांदीपोरा के गुरेज में भी हिमपात हुआ.  घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. घाटी के अन्य स्थानों पर भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया और यह 3.8 से 5.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

न्यूनतम तापमान में आ सकती है गिरावट

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों तक उत्तर-पश्चिम, महाराष्ट्र और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
  • अगले 2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट आएगी और उसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.
  • अगले 3 दिनों तक गुजरात राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट आने की बहुत संभावना है. 

बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 दिसंबर को और 27 से 29 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ़्फ़राबाद में और 28 और 29 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.  27 और 28 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली चमकने की संभावना है.

Also Read: IMD alert: इन राज्यों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी, 28 दिसंबर तक कोहरे का कहर, जानें मौसम का हाल

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel