डराने लगा Ditwah तूफान, समुद्र में उठने लगी लहरें, देखें Video

Ditwah Cyclone Video
Ditwah Cyclone Video: मौसम विभाग (IMD) ने उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पुडुचेरी के समुद्री इलाकों में अब तेज लहरें भी उठने लगी हैं.
Ditwah Cyclone Video: मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ लगातार मजबूत हो रहा है और श्रीलंका के तटीय हिस्सों से होकर उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले 24 से 36 घंटों में इसके प्रभाव में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है. चक्रवात दित्वा के निकट आने के साथ ही पुडुचेरी बंदरगाह पर लहरे उठनी शुरू हो गई हैं.
30 नवंबर तक तट के पास पहुंचने की संभावना
IMD के मुताबिक, चक्रवात ‘दित्वा’ 30 नवंबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी होते हुए उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के करीब पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वालों और समुद्र में जाने वाले मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है.
समुंद्र में उठने लगी हैं तेज लहरें देखें वीडियो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




