Illegal Immigrants : अमेरिका से निर्वासित दो लोगों को अमृतसर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार रात सी-17 विमान से अमृतसर हवाई अड्डे भेजे गए 116 अवैध भारतीय प्रवासियों में शामिल पटियाला जिले के राजपुरा के दो युवकों को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने अमृतसर हवाई अड्डे से आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आरोपी संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह 2023 में दर्ज किए गए हत्या के एक मामले में वांटेड थे. संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान संदीप के एक अन्य साथी प्रदीप का नाम केस में जोड़ा गया था.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर भेजी गई थी. अमेरिका से 116 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार देर रात अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विमान रात 10 बजे के आने वाला था लेकिन यह रात 11 बजकर 35 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरा. यह अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा 5 फरवरी के बाद निर्वासित किया गया भारतीयों का दूसरा जत्था है.
ये भी पढ़ें : Illegal Immigrants : पैरों में बेड़ियां थी या नहीं? 18 से 30 वर्ष की उम्र के 116 अवैध भारतीय को लेकर उतरा अमेरिकी विमान
इस बार अमेरिका से निर्वासित लोगों की संख्या 116
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार (16 फरवरी) को 157 भारतीय निर्वासितों को लेकर तीसरा विमान अमृतसर में उतर सकता है. पहले ऐसी खबरें थीं कि विमान में 119 प्रवासी सवार होंगे, लेकिन अब यात्रियों की अपडेट सूची के अनुसार दूसरे जत्थे में निर्वासित लोगों की संख्या 116 है. सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65 लोग हैं. वहीं हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक लोग अमेरिकी विमान से उतरे.