Illegal Immigrants: अमेरिका से निर्वासितों को लेकर दूसरे विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विमान उतारने को लेकर सवाल किया है. उन्होंने कहा, “विमान का मार्ग बदला जाना चाहिए. विमान को दिल्ली या हिंडन में उतारना चाहिए. अमेरिका जैसे देश के सैन्य विमान को सीमावर्ती राज्य में उतरने की अनुमति देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. वे केवल अमृतसर, पंजाब को ही क्यों चुन रहे हैं?” भगवंत मान ने केंद्र पर हमला तेज करते हुए कहा- “पंजाब को ‘निर्वासन केंद्र’ न बनाया जाए.”
भगवंत मान पर बीजेपी ने किया पलटवार
पंजाब के सीएम भगवंत मान के अमेरिका से अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमृतसर ले जाने वाले विमानों के बारे में दिए गए बयान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “ऐसे बयान देकर वह मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कोई देश अपने देश से अवैध अप्रवासियों को निकालने का फैसला करता है. तो वह उन्हें देश में कहीं भी छोड़ सकता है और मुझे यह भी पता चला है कि जिस रास्ते से वे आ रहे हैं, वह इलाका अमेरिका के सबसे नजदीक है. इसलिए इस पर राजनीति करने का कोई औचित्य नहीं है.”
पंजाब और हरियाणा से सबसे अधिक लोग
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा अवैध प्रवास पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका से निकाले जा रहे 119 भारतीयों के दूसरे जत्थे में से 100 लोग अकेले पंजाब और हरियाणा से हैं.
5 फरवरी को 104 भारतीयों को लेकर भारत आया था विमान
इससे पहले पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से थे, जबकि 30 पंजाब से थे.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात के दौरान भारतीयों के पैरों में बेड़ियां डाल रहे होंगे, भगवंत मान का तंज
यह भी पढ़ें: Illegal Immigrants: मौत का डंकी रूट! जान-माल खर्च कर सिर पर कफन बांध विदेश क्यों जाते हैं भारतीय?