16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Illegal Entry in India : अवैध रूप से भारत में इंट्री करके वीडियो बनाने लगा चीनी नागरिक, एसएसबी ने पकड़ा

Illegal Entry in India : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपैडिहा चेकपोस्ट पर सोमवार को 49 वर्षीय चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने उसे पकड़ा.

Illegal Entry in India : उत्तर प्रदेश के बहराइच में नेपाल की सीमा पर रूपईडीहा चेकपोस्ट से एक चीनी नागरिक को एसएसबी ने सोमवार को गिरफ्तार किया. वह अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसकर सरहद की वीडियो बना रहा था. जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान जा चुका है. उसके पास से चीन, नेपाल और पाकिस्तान की मुद्रा भी बरामद की गई.

एसएसबी की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद संवेदनशील इलाकों की वीडियो बना रहे एक चीनी नागरिक को सोमवार को पकड़ा गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चीन के हुनान प्रांत के 49 वर्षीय लियू कुंजिंग के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि उसे सीमा पर संदिग्ध गतिविधि करते देखा गया, जिसके बाद तुरंत हिरासत में ले लिया गया और जांच जारी है.

भारत में प्रवेश करने के लिए नहीं थे वैध दस्तावेज

उन्होंने बताया कि कुंजिंग के पास भारत में प्रवेश के वैध कागजात नहीं थे. उसके पास से पाकिस्तान, चीन और नेपाल की मुद्रा तथा तीन मोबाइल फोन मिले. एक फोन में भारतीय इलाके के कई संवेदनशील स्थानों के वीडियो मिले. उसके पास नेपाल का एक नक्शा भी मिला, जिस पर सब अंग्रेजी में लिखा था, जबकि कुंजिंग ने इशारों में बताया कि उसे न हिंदी आती है और न अंग्रेजी.

Image 250
Illegal entry in india : अवैध रूप से भारत में इंट्री करके वीडियो बनाने लगा चीनी नागरिक, एसएसबी ने पकड़ा 3

सुरक्षा एजेंसियों ने दुभाषिए की मदद से की पूछताछ

उदावत ने बताया कि एसएसबी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दुभाषिए की मदद से कुंजिंग से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि वह पहले पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और उसने यह यात्रा वीजा लेकर की थी. लेकिन भारत में वह बिना किसी वैध दस्तावेज के घुसा. इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने रूपईडीहा थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और कुंजिंग को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel