15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहारी सीजन में घर से बाहर निकल रहे हैं, तो हो जायें सावधान, कोरोना संक्रमण लेकर घर ना लौटें…

महा सप्तमी के अवसर पर कोलकाता के एक पूजा पंडाल जहां बुर्ज खलीफा का प्रारूप बना है भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि माता का दर्शन बंद करना पड़ा. कल जो वीडियो और तसवीरें पूजा पंडालों की देश भर से आयीं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नजर नहीं आया.

देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अभी देश में नवरात्रि की धूम है. आज महा अष्टमी है और इस अवसर श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिरों और पंडालों में उमड़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन मुश्किल है और हमारी इस गलती का फायदा कोरोना के प्रसार में मिल सकता है.

कल महा सप्तमी के अवसर पर कोलकाता के एक पूजा पंडाल जहां बुर्ज खलीफा का प्रारूप बना है भीड़ इतनी ज्यादा हो गयी कि माता का दर्शन बंद करना पड़ा. कल जो वीडियो और तसवीरें पूजा पंडालों की देश भर से आयीं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नजर नहीं आया.


Also Read: Breaking Live: Covaxin कोविड वैक्सीन लेने वाले भारतीयों को अब तक 22 देशों ने यात्रा की अनुमति दी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने है चेताया

यह स्थिति खतरनाक है, यही वजह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही सावधानी बरतने के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया था. साथ ही लोगों को आगाह किया था कि पिछले साल की गलती इस बार ना करें. पिछले साल भी त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण कम हो गया था और लापरवाही की वजह से दूसरी लहर आयी, जो बहुत ही खतरनाक थी.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

कुछ समय पहले हुए एक सर्वे में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि आम लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उठा रहे हैं और मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गये हैं. लोग यह समझ रहे हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो गया है जो उनकी गलती है. बंगाल को लेकर यह आशंका जतायी गयी है कि यहां दुर्गा पूजा के दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

बरतें ये सावधानियां

आम लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब वे बाहर जायें तो मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले पंडाल में जाने से बचें, ताकि अधिक लोगों से आपका संपर्क ना हो. हाथ को बार-बार सेनेटाइज करें और लोगों से दूरी बनाकर चलें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel