Hyderabad Love Jihad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पाकिस्तानी मूल के फहद के खिलाफ लव जिहाद का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और पत्नी को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, फहद 1998 से हैदराबाद में रह रहा है और फिलहाल एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है.
पत्नी की शिकायत के बाद कार्रवाई
फहद ने 2016 में एक तलाकशुदा महिला से शादी की थी, जिसने बाद में इस्लाम धर्म अपनाया. दंपति के बीच पिछले दो साल से विवाद चल रहा था. गुरुवार को पत्नी ने उसे एक महिला के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के संबंध में रंगे हाथों पकड़ लिया और बंजारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, मामले को बाद में लंगर हौज थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.
पत्नी के गंभीर आरोप
पत्नी ने फहद पर आरोप लगाया है कि उसने धोखा किया. फहद ने जानबूझकर अपनी पाकिस्तानी नागरिकता छिपाई. इसके अलावा, फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र भी दिखाया और उसका उत्पीड़न किया. पुलिस के मुताबिक, फहद की मां भारत में जन्मी थीं और बाद में पाकिस्तान के नागरिक से विवाह करने के बाद पाकिस्तानी नागरिकता ले ली. पिता के निधन के बाद फहद अपनी मां और भाई-बहनों के साथ 1998 में भारत आया था.
नागरिकता पर संदेह
वर्तमान में फहद अपनी मां और तीन भाई-बहनों के साथ भारत में रह रहा है. उसने दावा किया कि वह भारतीय नागरिक है. लेकिन उसने अभी तक कोई दस्तावेजी प्रमाण पेश नहीं किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

