14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे करें आनलाइन आवेदन? …पढ़ें

Prime Minister Housing Scheme, Online application, Central government : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को खुद का पक्का घर उपलब्ध कराया जाता है.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को खुद का पक्का घर उपलब्ध कराया जाता है.

योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 को की थी. प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य है कि साल 2022 तक सभी पात्र परिवारों को खुद का घर उपलब्ध हो जाये.

इस योजना में शहरी क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ी, कच्चे मकानों में रहनेवाले लोगों और ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी आय समूह के लोगों को शामिल किया जाये.

प्रधानमंत्री आवास योजना के इच्छुक और पात्र व्यक्ति यदि आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट के होम पेज पर सिटीजन एसेसमेंट कॉलम दिखेगा.

सिटीजन एसेसमेंट पर क्लिक करके दिख रहे विकल्प स्लम ड्वेलर्स और बेनिफिट्स अंडर 3 कंपोनेंट में से अपनी पात्रता के अनुरूप चयन करना होगा. विकल्पों पर चयन के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें.

सबसे पहले आधार नंबर भरें. आधार कार्ड के अनुसार नाम अंकित कर चेक बटन को क्लिक कर दें. अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरें और सबमिट कर दें.

आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. होम पेज खुलने पर सिटीजन एसेसमेंट का ऑप्शन दिखेगा. इसमें ट्रैक योर एसेसमेंट स्टेट्स विकल्प पर क्लिक करें.

अब आपको दो विकल्प दिखेंगे. इमें से किसी भी ऑप्शन से आवेदन की स्थिति देख सकते हैं. पहले दो विकल्पों में से आई एसेसमेंट आईडी के बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा.

इस पेज पर एसेसमेंट आईडी और मोबाइल नंबर भर कर सबमिट कर दें. अब मूल्यांकन स्थिति स्क्रीन पर दिखने लगेगी. वहीं, दूसरे ऑप्शन में नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर भर कर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने पर अगला पेज खुल जायेगा. सूचनाएं भरने पर सबमिट करें. मूल्यांकन का विकल्प दिखने लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें