कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में लागू सभी कोविड प्रतिबंधों को हटा लिया है. हालांकि अब भी मास्क पहनना होगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी कमी आई है जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह फैसला लिया है. प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र और बंगाल सरकार ने भी कोविड प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा लिए हैं. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.
एचपीएसडीएमए (HPSDMA) की तरफ से आदेश जारी कर कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए और संक्रमण दर में भारी गिरावट के साथ महामारी से निपटने के लिए सरकार की तैयारी के साथ स्थिति में समग्र सुधार हुआ है. HPSDMA ने निर्णय लिया है कि COVID-19 रोकथाम उपायों के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है. SEC द्वारा जारी किए गए COVID-19 की रोकथाम के लिए सभी प्रतिबंध वापस लिए जाते हैं. आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) COVID रोकथाम उपायों पर सलाह देता है, जिसमें फेस मास्क और हाथ की स्वच्छता का उपयोग शामिल है, महामारी के लिए समग्र राज्य प्रतिक्रिया का मार्गदर्शन करना जारी रखेगा.
वहीं, आदेश में कहा गया है कि महामारी की प्रकृति को देखते हुए जिला प्रशासन को अभी भी स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा सभी सरकारी विभागों और संगठनों, जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और राज्य के स्थानीय अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.