Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश का एक नया दौर शुरू होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, कोंकण और गोवा, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, पूर्वी मध्य में अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली में बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण जगह जगह सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो गया है. आईएमडी ने कहा कि बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मानसून की भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर समेत कई और जिलों में बारिश की संभावना है. इससे पहले गुरुवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान में हो सकता है बारिश
राजस्थान के कुछ इलाकों में एक बार फिर मानसून की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक निम्न दाब क्षेत्र के कारण बारिश संबंधी गतिविधियां शुरू हुई हैं. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि राज्य के पश्चिमी हिस्से मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान और 16 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. 15 से 18 अगस्त तक कोटा और उदयपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
केरल समेत दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 18 अगस्त के तक केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 15 से 19 अगस्त के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. 15 से 20 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक, 15 और 16 अगस्त को तेलंगाना, 17 और 19 अगस्त के दौरान तटीय कर्नाटक और 19 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की संभावना है.
Also Read: Heavy Rain Alert: बना निम्न दबाव का क्षेत्र, 96 घंटे तक इन राज्यों में भारी बारिश, गरज के साथ छींटे

