Rain Alert: मानसून का तांडव आधे से ज्यादा भारत में अभी जारी रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है 14 से लेकर 18 अगस्त तक बारिश का एक नया दौर कई राज्यों में शुरू हो सकता है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ आगामी दिनों में भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 3 सौ से अधिक सड़कें प्रभावित हुई हैं.

स्थानीय मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

IMD के मुताबिक उत्तराखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश में 14 अगस्त को अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.

18 अगस्त तक मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश समेत कई और राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

आईएमडी के मुताबिक अंजाव, पूर्वी कामेंग, पक्के केसांग और पापुम पारे जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि कुरुंग कुमेय जिले में भारी बारिश का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 अगस्त तक आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और आंधी का अनुमान जाहिर किया है. इस दौरान कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश जारी है. कोरापुट और मलकानगिरी जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.


