21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain In Delhi: दिल्ली में बारिश का कहर, मोटरसाइकिल पर गिरा विशाल पेड़, एक की मौत, हादसे का Live वीडियो

Heavy Rain In Delhi: दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी है. गुरुवार को सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव और यातायात बाधित हो गया है. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ. एक विशाल पेड़ एक मोटरसाइकिल पर गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.

Heavy Rain In Delhi: दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान गुरुवार सुबह एक विशाल पेड़ सड़क पर वाहनों के ऊपर गिर गया, जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया. अधिकारियों ने बताया कालकाजी के बी ब्लॉक में एक विशाल पेड़ उखड़ गया. पेड़ गिर जाने से आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

सड़क पर चल रहे थे लोग और अचानक गिर गया विशाल पेड़

सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया और इसमें देखा जा सकता है कि फुटपाथ से कुछ इंच की दूरी पर स्थित विशाल पेड़ सड़क से उखड़कर यात्रियों पर गिर गया. पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी. मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) के वहां से गुजरते समय पेड़ गिरा, जिससे वह दोनों इसकी चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया.

दिल्ली में आगामी कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए आगामी कुछ घंटों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. इसके तहत दिल्ली के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली में 24 घंटे में 13.1 मिलीमीटर बारिश

आईएमडी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

इन इलाकों में जलजमाव की स्थिति

दिल्ली में भारी बारिश से लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहांगीरपुरी में जीटीके डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास ओल्ड जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले मार्ग और धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर पानी भर गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई.

यातायात पुलिस की चेतावनी

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यात्रियों को जलभराव वाले क्षेत्रों के बारे में सूचना दी. एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘ताजा बारिश के कारण जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण ओल्ड जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को ओल्ड जीटी रोड से जाने से बचने की सलाह दी जाती है और उनसे तदनुसार योजना बनाने या वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया जाता है.’’

ये भी पढ़ें: Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel