Heavy Rain In Delhi: दिल्ली के कालकाजी इलाके में हुई भारी बारिश के दौरान गुरुवार सुबह एक विशाल पेड़ सड़क पर वाहनों के ऊपर गिर गया, जिससे 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया. अधिकारियों ने बताया कालकाजी के बी ब्लॉक में एक विशाल पेड़ उखड़ गया. पेड़ गिर जाने से आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.
सड़क पर चल रहे थे लोग और अचानक गिर गया विशाल पेड़
सीसीटीवी फुटेज में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया और इसमें देखा जा सकता है कि फुटपाथ से कुछ इंच की दूरी पर स्थित विशाल पेड़ सड़क से उखड़कर यात्रियों पर गिर गया. पेड़ कुछ गाड़ियों पर गिरा, जिनमें एक मोटरसाइकिल भी शामिल थी. मोटरसाइकिल सवार तुगलकाबाद निवासी सुधीर कुमार (50) और उनकी बेटी प्रिया (22) के वहां से गुजरते समय पेड़ गिरा, जिससे वह दोनों इसकी चपेट में आ गए. पुलिस के अनुसार, दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. उस व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी के ‘पेल्विक फ्रैक्चर’ हो गया.
#WATCH | Two people were injured after a tree uprooted near Paras Chowk in the Kalkaji area earlier today, after heavy rainfall in Delhi.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
CCTV footage confirmed by the Police. pic.twitter.com/O2Ttu8HDhD
दिल्ली में आगामी कुछ घंटों में बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए आगामी कुछ घंटों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. इसके तहत दिल्ली के कई हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
दिल्ली में 24 घंटे में 13.1 मिलीमीटर बारिश
आईएमडी के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान दिल्ली के सफदरजंग में 13.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, आया नगर में 57.4 मिमी, पालम में 49.4 मिमी, लोधी रोड पर 12 मिमी, प्रगति मैदान में 9 मिमी और पूसा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इन इलाकों में जलजमाव की स्थिति
दिल्ली में भारी बारिश से लाजपत नगर, रोहतक रोड, आनंद पर्वत, जहांगीरपुरी में जीटीके डिपो, आदर्श नगर, रिंग रोड के पास ओल्ड जीटी रोड, मथुरा रोड पर आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले मार्ग और धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर पानी भर गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई.
यातायात पुलिस की चेतावनी
दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यात्रियों को जलभराव वाले क्षेत्रों के बारे में सूचना दी. एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘ताजा बारिश के कारण जीटीके डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण ओल्ड जीटी रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है. भीड़भाड़ से बचने के लिए, यात्रियों को ओल्ड जीटी रोड से जाने से बचने की सलाह दी जाती है और उनसे तदनुसार योजना बनाने या वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया जाता है.’’
ये भी पढ़ें: Cloudburst Video: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 10 से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका

