Heavy Rain Delhi: देश की राजधानी में मौसम कूल-कूल हो गया है. मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया . गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने लगी. कई इलाकों में तेज बारिश हुई.दिल्ली में मंगलवार की सुबह बारिश के साथ हुई. तेज हवा और बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला है. निर्माण विहार, दरियागंज, तिलक मार्ग, मोती मार्ग समेत कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में जारी है बारिश का दौर
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को भी बारिश हुई थी. कई इलाकों में रात भर बारिश हुई. सफदरजंग मौसम केंद्र के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पालम में 11 मिलीमीटर और रिज स्टेशन पर 11.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में आज दिन भर बारिश का दौर जारी रह सकता है. भारतीय मौसम विभाग नेकई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. तेज हवा और भारी बारिश के कारण दिल्ली में उड़ान सेवा प्रभावित हो सकती है. हवाई अड्डे के अनुसार, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान परिचालन प्रभावित हो सकता है.’

