Heavy Rain Alert on Holi: 14 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में ज्यादातर शुष्क मौसम बना रहेगा.
होली के दिन भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert on Holi)
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने शुक्रवार, 14 मार्च के दिन बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ निचले वायुमंडलीय स्तरों पर पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके अलावा, एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इन मौसमी प्रभावों के कारण, 14 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, 14 से 16 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बर्फबारी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: राजा भैया के घर में महासंग्राम! पत्नी भानवी सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप
14 से 16 मार्च के बीच पंजाब में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 13 से 16 मार्च के दौरान हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है, जबकि 15 और 16 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 13 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 14 और 15 मार्च को राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
यूपी में 14 मार्च का मौसम (UP Rain Alert)
14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, 14 मार्च से प्रदेश में तेज हवाओं का दौर थम जाएगा. पश्चिमी यूपी, कानपुर मंडल और कुछ अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 और 16 मार्च को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें: भाभी के कातिलाना ठुमके ने लगाई आग, डांस देख माधुरी दीक्षित भी शरमा जाए! देखें वीडियो