19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : 49 हजार वेंटिलेटर का ऑर्डर, देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश में अब तक कुल 5734 मामलों की पुष्टी और 166 मौतें दर्ज की गयी है. इस खतरनाक संक्रमण से अब तक 473 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है. पिछले एक दिन में 549 नए मामले सामने आए है और 17 मौतें हुई है.

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस पर रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश में अब तक कुल 5734 मामलों की पुष्टी और 166 मौतें दर्ज की गयी है. इस खतरनाक संक्रमण से अब तक 473 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है. पिछले एक दिन में 549 नए मामले सामने आए है और 17 मौतें हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया की PPE, मास्क और वेंटिलेटर की आपूर्ति अब शुरू हो गयी है इसके लिए भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है. 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए है और इनकी आपूर्ति शुरू भी हो गयी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की 49,000 वेंटिलेटर का आदेश दिया गया है.

उन्होंने बताया की कोरोना से जंग में रेलवे पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए रेलवे ने 2,500 से अधिक डॉक्टरों और 35,000 पैरामेडिक्स कर्मचारियों को तैनात किया है.586 स्वास्थ्य इकाइयों की उनकी श्रृंखला, 45 उप-मंडल अस्पताल, 56 मंडल अस्पताल, 8 उत्पादन इकाई अस्पताल और 16 क्षेत्रीय अस्पताल अपनी महत्वपूर्ण सुविधाओं को समर्पित करने के लिए तैयार है.

आईएमसीआर के एक अधिकारी ने बताया की अब तक 1,30,000 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमे से 5734 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है. पिछले 1-1.5 महीनों में सकारात्मकता दर 3-5% के बीच होती है. इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है. कल हमने 13,143 नमूनों का परीक्षण किया

बता दें, पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस बीच पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा है कि इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें