36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसा : हरदीप पुरी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा – गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बाज आएं

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं देश के अंदर और क्या कहते हैं देश के बाहर. मुझे कभी-कभी सिर्फ हैरानी नहीं होती. मुझे थोड़ी चिंता होती है. बाहर में उन्होंने जाकर वो कहते हैं कि माइनॉरिटी का देश में जो ट्रीटमेंट है, तो मैंने उन्हें याद दिलाया.

नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी देश के अंदर कुछ बोलते हैं और देश के बाहर कुछ और. उन्होंने कहा कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद महज 51 घंटे में घायलों के इलाज की व्यवस्था ही की गई, बल्कि रेल यातायात को दोबारा चालू भी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मुंबई में जब 26/11 के जघन्य आतंकवादी हमला हुआ था, तब एनएसजी की टीम को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य को लेकर उठाए जा रहे सवाल उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया, वहां 3 केंद्रीय मंत्री भी थे.

1984 में 3000 सिखों की हुई थी हत्या

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं देश के अंदर और क्या कहते हैं देश के बाहर. मुझे कभी-कभी सिर्फ हैरानी नहीं होती. मुझे थोड़ी चिंता होती है. बाहर में उन्होंने जाकर वो कहते हैं कि माइनॉरिटी का देश में जो ट्रीटमेंट है, तो मैंने उन्हें याद दिलाया कि जब 13 साल आपकी आयु थी, तब नेली असम में दंगा हुआ था, जिसमें हमारे 2000 से अधिक नागरिक मारे गए थे. उन्होंने कहा कि जब उनकी 14 साल आयु थी, तब 1984 में 3000 सिख भाइयों की हत्या हो गई.

पीएम मोदी ने खुद किया घटनास्थल का दौरा

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मुंबई में जब 26/11 के जघन्य आतंकवादी हमला हुआ था, तब एनएसजी की टीम को दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य को लेकर उठाए जा रहे सवाल उन्होंने कहा कि हमारे पीएम ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा किया, वहां 3 केंद्रीय मंत्री भी थे. दुर्घटना के 51 घंटे के भीतर रेल लाइनें बहाल कर दी गईं. उन्होंने कहा कि 51 घंटे के अंदर बालासोर ट्रेन हादसे में घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई, बल्कि रेल यातायात को दोबारा बहाल भी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जिनके इस्तीफे की मांग की जा रही है, 36 घंटे से लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं. वे वहां से लौटे नहीं हैं.

राहुल ने भाजपा पर किया कटाक्ष

बता दें कि बालासोर के ट्रेन हादसों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि ट्रेन हादसा क्यों हुआ, तो वे कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी ने 50 साल पहले ऐसा किया था, इसलिए हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप भाजपा से पूछेंगे कि उन्होंने पाठ्यपुस्तकों से ‘पीरियोडिक टेबल’ क्यों हटाई, तो वे कांग्रेस पार्टी द्वारा 60 साल पहले किए किसी काम का जिक्र करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्रतिक्रिया पुरानी बातों का जिक्र करना ही होता है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बालासोर रेल दुर्घटना की CBI जांच पर उठाये सवाल

रियरव्यू मिरर देखे बिना गाड़ी चलाने पर हादसे होते रहेंगे : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि कोई रियरव्यू मिरर देखकर गाड़ी नहीं चला सकता, नहीं तो इससे केवल ‘एक के बाद एक हादसे ही होंगे.’ उन्होंने कहा कि यही नरेंद्र मोदी के साथ हो रहा है. वह भारत की गाड़ी चलाने की कोशिश कर रहे हैं और वह केवल रियरव्यू मिरर देखकर गाड़ी चला रहे हैं. इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि गाड़ी लड़खड़ा क्यों रही है और आगे क्यों नहीं बढ़ पा रही है. भाजपा और आरएसएस के साथ भी यही है, उन सभी के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें