10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independance Day : स्वतंत्रता सेनानियों के इन नारों ने देशवासियों में भरा था जोश, जिसके बाद घुटनों के बल आए अंग्रेज

Independance Day, freedom fighters slogans in hindi : देश के वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters of india) ने मिलकर अंग्रेजों के चंगुल से भारत (India) को आजादी (independence day india) दिलाई. इस दौरान कई देश प्रमियों ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में गुजार दिया जबकि कई वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति भी दे दी. तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ. आज देश 74वां (74th independence day) स्वतंत्रता दिवस (happy independence day) मना रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं महान क्रांतिकारियों (freedom fighters slogans) के कुछ स्लोगन/नारे (independence day slogan in hindi) जिसने देशवासियों में जोश और देशभक्ति को भरने का काम किया. जिसके बाद देश एकजुट होकर लड़ा और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए..

Independance Day, freedom fighters slogans in hindi : देश के वीर सपूतों और महान स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters of india) ने मिलकर अंग्रेजों के चंगुल से भारत (India) को आजादी (independence day india) दिलाई. इस दौरान कई देश प्रमियों ने अपना पूरा जीवन संघर्ष में गुजार दिया जबकि कई वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति भी दे दी. तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ. आज देश 74वां (74th independence day) स्वतंत्रता दिवस (happy independence day) मना रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं महान क्रांतिकारियों (freedom fighters slogans) के कुछ स्लोगन/नारे (independence day slogan in hindi) जिसने देशवासियों में जोश और देशभक्ति को भरने का काम किया. जिसके बाद देश एकजुट होकर लड़ा और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए..

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें