26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Namaaz Row: ‘हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां’, होली-नमाज विवाद पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Holi Namaaz Row: उत्तर प्रदेश में होली से पहले सभी मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जा रहा है. यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. हालांकि इसपर विवाद भी गहरा गया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में सीएम योगी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने योगी को 'तीस मार खां' बोल दिया है.

Holi Namaaz Row: अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘तीस मार खां कहा. उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं. मैं तीस मार खां इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उन्हें 30 का आंकड़ा बहुत पसंद है. कितने मरे, 30, कितना कारोबार हुआ, 30 करोड़. इस तरह का ‘तीस मार खां’ वाला हिसाब हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई नहीं दे सकता.” पूर्व मुख्यमंत्री हाल ही में महाकुंभ के दौरान भगदड़ में 30 लोगों की मौत और आयोजन से हुई कमाई का जिक्र कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दावा किया था कि प्रयागराज में एक नाविक ने महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है.

कुंभ में बाइक चलाकर लाखों रुपये की कमाई वाले बयान पर भी अखिलेश ने बोला हमला

पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें प्रयागराज में लाखों छात्रों ने कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पैसे कमाए. यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्होंने इलाहाबाद में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को रोजगार मुहैया कराया. कोई मुझे बताए कि सरकार ने कब फैसला किया कि निजी वाहनों का इस्तेमाल व्यावसायिक वाहनों के रूप में किया जा सकता है? और इसका मतलब है कि युवाओं को अब 144 साल बाद रोजगार मिलेगा.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : स्टालिन सरकार ने बजट से रुपये का सिंबल ‘₹’ हटाया, तमिलनाडु में गहराया भाषा विवाद

अखिलेश ने बीजेपी पर नफरत और दुष्प्रचार फैलाने का लगाया आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर खासकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर नफरत और दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि बीजेपी सरकार मुस्लिम समुदाय के प्रति नफरत फैला रहे हैं. आने वाले समय में वे पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार के प्रति नफरत फैलाएंगे. यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में लौटेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें