15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सुशांत को नहीं, गुप्तेश्वर पांडेय को मिला है न्याय’- वीआरएस पर रिया के वकील मानसिंदे का तंज, शिवसेना भी भड़की

Gupteshwar pandey bihar, dgp post vrs, rhea chakraborty : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने पर शिवसेना और रिया के वकील ने निशाना साधा है. रिया के वकील सतीश मानसिंदे ने बयान जारी कर कहा कि सुशांत केस में सुशांत को नहीं, गुप्तेश्वर पांडेय को न्याय मिला है. बता दें कि कल बिहार सरकार ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को वीआरएस दे दिया था.

नयी दिल्ली : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने पर शिवसेना और रिया के वकील ने निशाना साधा है. रिया के वकील सतीश मानसिंदे ने बयान जारी कर कहा कि सुशांत को नहीं, गुप्तेश्वर पांडेय को न्याय मिला है. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी गुप्तेश्वर पांडेय पर हमला बोला है. राउत ने कहा, ‘राजकीय तांडव करने का ईनाम उन्हें दिया गया है. मुंबई केस में एक आईपीएस होकर राजनीतिक एजेंडा चलाने का फल आज मिला है.’

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सतीश मानसिंदे ने गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस के बाद एक बयान जारी किया है. मानसिंदे ने अपने बयान में कहा कि बिहार सरकार ने जिस तरह 24 घंटे के अंदर गुप्तेश्वर पांडेय का वीआरएस स्वीकार कर लिया गया, ऐसे में लग रहा है सुशांत को नहीं, पांडेय को ही बिहार सरकार ने न्याय दिलाने का काम किया है.

शिवसेना भी भड़की– वहीं बिहार सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस दिए जाने पर शिवसेना भी भड़क गई है. शिवसेना प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर गुप्तेश्वर पांडेय पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, ‘राजनीति करनी है तो जम के करो, चुनाव लड़ना है तो साहस और सत्य पर लड़ो. पर इस ‘गुप्त’ तरीक़े से, किसी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से अपने कैंपेन की शुरुआत करना वो बहुत दुखदाई भी है और दुर्भाग्यपूर्ण भी. भगवान आपको सफलता से पहले सदबुद्धि दे, यही मनोकामना है.’

गौरतलब है कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला है. वे 31 जनवरी 2019 को बिहार के डीजीपी बने थे. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला है. वहीं अब पांडेय द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है.

एसके सिंघल नये डीजीपी– गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का प्रभार दिया गया है. एसके सिंघल इससे पहले डीजी अग्निशामक के पद पर तैनात थे. बिहार सरकार ने इसके साथ कुछ अन्य पदाधिकारियों का भी तबादला किया है.

Also Read: Sushant Case Update : रिया को मिलेगी जमानत या अभी रहना पड़ेगा जेल में? याचिका पर सुनवाई आज

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel