29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election Results: गुजरात के 182 विधायकों में 151 करोड़पति, भाजपा एमएलए सबसे अमीर, देखें ये डाटा

Gujarat Election Results: Gujarat में 74 विधायक फिर से चुनकर आये हैं और उनकी संपत्ति में औसतन 2.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जो 2017 की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है.

Gujarat Election Results: गुजरात में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. इसके बाद कई ऐसे रिपोर्ट सामने आ रहे हैं जो आपको चौंका सकते हैं. जी हां…जो रिपोर्ट सामने आयी है उसके अनुसार चुनाव में जीत हासिल करने वाले 182 विधायकों में से कुल 151 विधायक करोड़पति हैं. इसका मतलब ये हुआ कि जीतकर आये 83 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं.

दरअसल एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच (Gujarat Election Watch) द्वारा की गयी एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है. साल 2017 के चुनाव की बात करें तो जीत हासिल करने वाले करोड़पति (एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति) विधायकों की संख्या 141 थी.

किस पार्टी के कितने विधायक

इस रिपोर्ट पर गौर करें तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 132 विधायक करोड़पति हैं जबकि कांग्रेस के 14 विधायकों का नाम इस लिस्ट में है. यही नहीं तीन निर्दलीय के अलावा आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी का एक-एक विधायक करोड़पति की लिस्ट में शामिल हैं.

Undefined
Gujarat election results: गुजरात के 182 विधायकों में 151 करोड़पति, भाजपा एमएलए सबसे अमीर, देखें ये डाटा 2
किसके पास कितनी संपत्ति

उपरोक्त 151 ‘करोड़पति’ विधायकों में से 73 विधायकों के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है जबकि 73 के पास दो करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच की संपत्ति है. गुजरात में इस बार जीतकर विधानसभा पहुंचे विधायक की औसत संपत्ति अब 16.41 करोड़ रुपये है, जो 2017 के आंकड़े 8.46 करोड़ रुपये से लगभग दोगुनी है.

Also Read: Gujarat में 40 नए विधायकों पर क्रिमनल केस, 29 के खिलाफ गंभीर मामले, जानिए कौन है लिस्ट में सबसे ऊपर? भाजपा के मनसा से विधायक सबसे अमीर

एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 661 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भाजपा के मनसा से विधायक जे एस पटेल सबसे अमीर विधायक बन चुके हैं. इसके बाद सिद्धपुर से भाजपा के ही विधायक बलवंतसिंह राजपूत (372 करोड़ रुपये) दूसरे स्थान पर जबकि तीसरे स्थान पर भी भाजपा के राजकोट दक्षिण सीट से विधायक रमेश तिलाला (175 करोड़ रुपये) हैं. 74 विधायक फिर से चुने गये हैं और उनकी संपत्ति में औसतन 2.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है, जो 2017 की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें