23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meri LiFE ऐप की हुई शुरुआत, क्लाइमेट चेंज से निपटने में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने में साबित होगी मददगार

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह ऐप पर्यावरण का संरक्षण करने में नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगा. यह ऐप लाइफ की कांसेप्ट से प्रेरित है, जिसकी परिकल्पना 26वें यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड क्लाइमेट कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

Meri LiFE App Launched: सरकार ने क्लाइमेट चेंज से निपटने में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन मेरी लाइफ (My Life) की शुरूआत की है. यह ऐप लाइफ की कांसेप्ट से प्रेरित है, जिसकी परिकल्पना 26वें यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड क्लाइमेट कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस ऐप का उद्देश्य व्यर्थ उपभोग के बजाय सचेत और सुविचारित उपयोग को बढ़ावा देना है. लाइफ का अभिप्राय पर्यावरण के लिए जीवनशैली से है.

युवाओं की शक्ति को करेगा प्रदर्शित

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह ऐप पर्यावरण का संरक्षण करने में नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं की शक्ति को प्रदर्शित करेगा. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस ऐप के माध्यम से दैनिक जीवन में किए गए सरल कार्यों का जलवायु पर बड़ा प्रभाव हो सकता है. मंत्री ने उम्मीद जताई कि पोर्टल और ऐप मिलकर लाइफ के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन चलाएंगे.


प्रगति की निगरानी के लिए दो विशेष पोर्टल भी विकसित

पर्यावरण मंत्रालय नेशनल लेवल पर लाइफ अभियान के कार्यान्वयन के लिए समन्वय प्राधिकार है. मंत्रालय ने अभियान की प्रगति की निगरानी के लिए दो विशेष पोर्टल भी विकसित किये हैं. लाइफ के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर समर्थन और जागरूकता बढ़ाने के लिए, वर्तमान में एक महीने का जन अभियान चलाया जा रहा है और 5 जून 2023 को वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के अवसर पर एक समारोह के साथ समाप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें