32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दोहरायी गयी ऑस्कर जीतने की कामयाबी, गोल्डन ग्लोब में दिखा इस कोरियाई फिल्म का जादू

2020 में दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' ने ऑस्कर जीता, तो बहुत से लोग आश्चर्यचकित रह गये. ऑस्कर के इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी विदेशी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला. अब एक बार फिर से पैरासाइट की सफलता दोहरायी गयी है.

2020 में दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ ने ऑस्कर जीता, तो बहुत से लोग आश्चर्यचकित रह गये. ऑस्कर के इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी विदेशी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला. अब एक बार फिर से पैरासाइट की सफलता दोहरायी गयी है. अमेरिका के अरकांसस राज्य में आकर बसे एक प्रवासी कोरियाई परिवार की कहानी को दर्शाती कोरियाई फिल्म ‘मिनारी’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है.

हालांकि मिनारी को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ. ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन करनेवाली संस्था हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन को कई शख्सियतों की आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिकी कंपनियों ए 24 और प्लान बी ने इस फिल्म का निर्माण किया है और इसमें पैसा लगाया है. फिल्म में स्टीवन येउन, हान ये-री, अलान किम, नोएल काते चो, यून युह-जुंग और विल पैटन जैसे सितारों ने अभिनय किया है.

ली आइजैक चुंग ने इसका निर्देशन किया है. पैरासाइट जहां कोरिया की कहानी थी, वहीं मिनारी कोरिया से अमेरिका में आकर बसे परिवार की कहानी है. पैरासाइट में अमीर व गरीब तबके के बीच की खाई डार्क कॉमेडी और व्यंग्य के जरिये दिखायी गयी है. जबकि, मीनारी दिखाती है कि कैसे एक कोरियाई परिवार अमेरिका में संघर्ष करते हुए अपने सपनों को पूरा करता है.

विदेशी भाषा की श्रेणी में ‘मिनारी’ को चुना गया सर्वश्रेष्ठ फिल्म

35 साल बाद महिला को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड

78वें गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड 2021 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (ड्रामा) नोमेडलैंड को चुना गया. नोमेडलैंड की निर्देशक सी झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड हासिल हुआ. 35 साल बाद किसी महिला को यह अवॉर्ड मिला है.

एक विलेन: ‘आइ शॉ द डेविल’ पर आधारित है. बॉलीवुड वर्जन में उतनी हिंसा नहीं है

मर्डर-2 : इमरान हाशमी की यह फिल्म, ‘द चेजर’ की नकल थी.

रॉकी हैंडसम: यह ‘द मैन फ्रॉम नोवेयर’ का आधिकारिक रीमेक थी.

रॉक ऑन : फरहान अख्तर की यह हिट फिल्म ‘अ हैप्पी लाइफ’ की कॉपी है.

बॉलीवुड की कुछ फिल्में, जो कोरियाई फिल्मों से प्रेरित थीं

गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड 2021

बेस्ट एक्टर फिल्म- चाडविक बोसमैन (मा रेनीज ब्लैक बॉटम)

बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म- आंद्रा डे (द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज बिली हॉलिडे)

बेस्ट डायरेक्टर फिल्म- सी झाओ (नोमेडलैंड)

बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा – नोमेडलैंड

बेस्ट मोशन पिक्चर कॉमेडी- बोराट सब्सेक्वेंट

बेस्ट फिल्म एनीमेटेड- सोल

बेस्ट टीवी सीरीज- द क्राउन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें