32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

Holi 2025: ‘होली के रोमांटिक गीतों से नाराज हो जाते हैं देवता’, उत्तराखंड के 125 से अधिक गांवों में होली पर बैन?

Advertisement

Holi 2025: देशभर में इस समय होली की धूम है. लोग रंग और गुलाल के साथ जमकर होली का जश्न मना रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के 125 ऐसे गांव हैं, जहां होली नहीं खेली जा रही है. पहली बार नहीं है, जब यहां होली नहीं खेली जा रही है, बल्कि पिछले कई वर्षों से इन गांवों में होली नहीं खेली जाती.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

Holi 2025: उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र के 125 से अधिक गांवों में लोग अपने कुलदेवताओं के प्रकोप के डर से रंगों के त्योहार होली की मस्ती से दूर रहते हैं. होली नहीं खेलने की वजह जो सामने आई है, वो काफी चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि इन गांवों में अगर लोग होली मनाते हैं, तो उनके देवता नाराज हो जाएंगे और कुछ अशुभ हो सकता है. मुनस्यारी कस्बे के निवासी पुराणिक पांडेय ने पीटीआई को बताया, “पिथौरागढ़ जिले के तल्ला डारमा, तल्ला जोहार क्षेत्र और बागेश्वर जिले के मल्ला दानपुर क्षेत्रों के 125 से अधिक गांवों के लोग होली का त्योहार नहीं मनाते हैं क्योंकि उनके कुलदेवता रंगों से खेलने पर नाराज हो जाते हैं.”

होली मनाने पर कुलदेवता प्राकृतिक आपदाओं के रूप देते हैं दंड : दान सिंह

बागेश्वर के सामा क्षेत्र के एक निवासी दान सिंह कोरंगा ने कहा, “सामा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में ऐसी मान्यता है कि अगर ग्रामीण रंगों से खेलते हैं तो उनके कुलदेवता उन्हें प्राकृतिक आपदाओं के रूप में दंड देते हैं.” न केवल कुमांउ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों बल्कि गढ़वाल क्षेत्र में रुद्रप्रयाग जिले के तीन गांवों–क्वीली, खुरझांग और एक अन्य गांव के निवासियों ने भी अपनी कुलदेवी त्रिपुरा सुंदरी द्वारा प्राकृतिक आपदा के रूप में इन गांवों पर कहर बरपाए जाने के बाद पिछले 150 साल से होली नहीं खेली है.

कुमांउ क्षेत्र में होली के त्योहार को चंपावत के चांद वंश के राजा लेकर आए थे

पूर्वी कुमांउ क्षेत्र के सांस्कृतिक इतिहासकार पदम दत्त पंत ने बताया, “इस हिंदू सनातनी त्योहार को कुमांउ क्षेत्र में 14 वीं शताब्दी में चंपावत के चांद वंश के राजा लेकर आए थे. राजाओं ने इसकी शुरुआत ब्राह्मण पुजारियों के माध्यम से की इसलिए जहां-जहां उन पुजारियों का प्रभाव पड़ा, वहां इस त्योहार का प्रसार हो गया. जिन क्षेत्रों में होली नहीं मनाई जाती है, ये वे क्षेत्र हैं जहां सनातन परंपराएं पूरी तरह से नहीं पहुंच पायीं.”

गुजरात और झारखंड में भी इन इलाकों में नहीं खेली जाती होली

न केवल उत्तराखंड के कई इलाकों में बल्कि गुजरात के बनासकांठा और झारखंड के दुर्गापुर क्षेत्रों के कई आदिवासी गांवों में भी कुलदेवताओं के श्राप या उनके क्रोध के डर से होली नहीं मनाई जाती है.

होली के रोमांटिक गीतों से भी नाराज हो जाते हैं देवता

पिथौरागढ़ जिले के तल्ला जोहरा क्षेत्र के मदकोटी के पत्रकार जीवन वर्ती ने कहा कि चिपला केदार देवता में आस्था रखने वाले उनके क्षेत्र के कई गांवों में भी होली नहीं खेली जाती. उन्होंने बताया कि (माना जाता है कि) चिपला केदार न केवल रंगों से बल्कि होली के रोमांटिक गीतों से भी नाराज हो जाते हैं. वर्ती ने कहा, “3700 मीटर उंची पहाड़ी पर स्थित चिपला केदार के श्रद्धालुओं को देवता की पूजा और यात्रा के दौरान तक रंगीन कपड़े पहने की अनुमति नहीं है। पूजा के दौरान पुजारियों समेत सभी श्रद्धालु केवल सफेद कपड़े पहनते हैं.” उन्होंने बताया कि कुलदेवताओं के क्रोध को देखते हुए इन इलाकों में होली अब भी प्रतिबंधित है लेकिन दीवाली और दशहरा जैसे हिंदू सनातनी त्योहारों को इन दूरस्थ क्षेत्रों में स्थान मिलना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels