19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EC के फ्लाइंग स्क्वायड पर TMC का गंभीर आरोप- गोवा में रात के अंधेरे में हमारे दफ्तर में की तोड़फोड़

Goa Assembly Election 2022: टीएमसी सांसद ने कहा कि अगर चुनाव आयोग के अधिकारी इस तरह से काम करेंगे, तो गोवा में निष्पक्ष चुनाव हो पायेंगे, इसमें शक है.

Goa Assembly Election 2022: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) के फ्लाइंग स्क्वायड पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी के सांसद शांतनु सेन (TMC MP Santanu Sen) ने गुरुवार (27 जनवरी 2022) को आरोप लगाया कि 22 जनवरी को चुनाव आयोग के उड़न दस्ता यानी फ्लाइंग स्क्वायड (EC Flying Squad) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के दफ्तर में छापामारी की.

22 जनवरी की रात को की गयी छापामारी

शांतनु सेन ने कहा कि रात के वक्त की गयी छापामारी के दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. पार्टी के होर्डिंग्स और झंडों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग (Election Commission) से इसकी शिकायत की है. टीएमसी (All India Trinamool Congress) के सांसद ने कहा कि अगर चुनाव आयोग के अधिकारी इस तरह से काम करेंगे, तो गोवा में निष्पक्ष चुनाव हो पायेंगे, इसमें शक है.

दिल्ली में चुनाव आयोग से पार्टी ने की शिकायत

नयी दिल्ली में चुनाव आयुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया है कि गोवा के चुनाव (Goa Election 2022) निष्पक्ष ही होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि इस शिकायत के बाद वे तत्पर रहेंगे. शांतनु सेन ने भी उम्मीद जतायी कि जिस तरह से टीएमसी के मामले में आयोग ने तत्परता दिखायी है, आगे भी वे तत्पर रहेंगे.

Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता
14 फरवरी को है गोवा में विधानसभा चुनाव

ज्ञात हो कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव (Goa Assembly Election 2022 Date) होंगे. यहां इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार है. भाजपा सरकार को चुनौती देने के लिए कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), शिव सेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन (Shiv Sena-NCP Alliance) के अलावा अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) भी ताल ठोंक रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel