मुख्य बातें
Ganesh Chaturthi 2020 Live streaming : आज गणेश चतुर्थी है. देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से लोग मना रहे हैं लेकिन कोरोना का असर इस उत्सव में नजर आ रहा है. गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और यहां कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में सबसे ज्यादा हैं. हालांकि, आप घर बैठे भी भगवान गणेश के दर्शन कर सकते हैं. आयोजकों ने भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं. भक्त ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भगवान विघ्नहर्ता के दर्शन कर सकते हैं. भक्त आरती और अन्य कार्यक्रमों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा रहा हैं. सिद्धिविनायक, लालबाग के राजा के ऑनलाइन दर्शन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यहां पर आप भगवान गणेश के लाइव दर्शन करके मंगलकामना कर सकते हैं.
