16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: अरविंद केजरीवाल का ऐलान, अगले 1 साल में 1 लाख बच्चों के लिए Free Spoken English Course

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. सरकार अगले 1 साल में 1 लाख बच्चों के लिए मुफ्त स्पोकन इंग्लिश कोर्स देने का फैसला किया है. इसके लिए मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाई-अप हो चुका है.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गरीब बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि अंग्रेजी में कमजोर और खराब संचार कौशल वाले छात्रों के लिए, दिल्ली सरकार स्पोकन इंग्लिश कोर्स (Free Spoken English Course) शुरू कर रही है. यह दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की ओर से पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले एक साल में पहले चरण में हम 50 केंद्रों पर एक लाख छात्रों को स्पोकन इंग्लिश में प्रशिक्षित करेंगे, जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा.

केजरीवाल ने कही ये बात

केजरीवाल ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय भाषा पाठ्यक्रम होगा. उन्होंने कहा, “हमने मैकमिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाई-अप किया है और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय मूल्यांकन के प्रभारी होंगे”. उन्होंने कहा कि 18-35 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रवेश के लिए पात्र होंगे और पाठ्यक्रम 3-4 महीने की अवधि का होगा. उन्होंने कहा कि सप्ताहांत और शाम की कक्षाओं के लिए भी प्रावधान होगा.


निःशुल्क पाठ्यक्रम करवाएगी केजरीवाल सरकार

केजरीवाल ने आगे कहा, ” इंग्लिश सीखने के लिए बच्चों से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी, यह एक निःशुल्क पाठ्यक्रम होगा, लेकिन शुरुआत में, 950 रुपये सुरक्षा के रूप में लिए जाएंगे, क्योंकि कई बच्चें इसमें नामांकन करवा लेंगे हैं और फिर पाठ्यक्रम को गंभीरता से नहीं लेंगे, यदि वे पाठ्यक्रम पूरा करते हैं और आवश्यक उपस्थिति रखते हैं. तो जमा किए गए पैसे उन्हें वापस कर दिया जाएगा.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel