25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुफ्त खाना, डिनर और ब्रेकफास्ट, इस ट्रेन में मिलता है सबकुछ फ्री

Free Food in Train: सचखंड एक्सप्रेस देश की इकलौती ट्रेन है जो यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त में नाश्ता, लंच और डिनर कराती है. यह ट्रेन नांदेड़ से अमृतसर तक चलती है और दो प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों को जोड़ती है. सफर के दौरान 6 जगहों पर लंगर सेवा के तहत शाकाहारी भोजन परोसा जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Free Food in Train: भारतीय रेलवे हर दिन करीब 2.5 करोड़ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है. इसके लिए 13,452 ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिनमें कई सुपरफास्ट और लग्जरी ट्रेनें शामिल हैं. लेकिन इन हजारों ट्रेनों में से सिर्फ एक ऐसी ट्रेन है जो अपने यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त में नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन कराती है.

यह विशेष ट्रेन है सचखंड एक्सप्रेस (12715) महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर तक चलती है. यह ट्रेन दो प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों श्री हजूर साहिब नांदेड़ और श्री हरमंदर साहिब अमृतसर के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए चलती है. खास बात यह है कि पिछले 29 वर्षों से इस ट्रेन के यात्रियों को सफर के दौरान मुफ्त भोजन परोसा जा रहा है.

सचखंड एक्सप्रेस में मुफ्त मिलता है खाना

सचखंड एक्सप्रेस लगभग 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसमें 39 स्टेशन आते हैं. इस सफर के दौरान 6 प्रमुख जगहों नई दिल्ली, भोपाल, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा पर यात्रियों को लंगर के रूप में खाना परोसा जाता है. इस पूरी यात्रा में ट्रेन करीब 33 घंटे का समय लेती है.

खाने का पूरा खर्च गुरुद्वारों में आने वाले दान के जरिए उठाया जाता है. यात्रियों को भोजन लेने के लिए अपने बर्तन साथ लाने होते हैं. खाना शाकाहारी होता है जिसमें अक्सर कढ़ी-चावल, दाल, खिचड़ी, सब्ज़ी और छोले जैसे व्यंजन परोसे जाते हैं. यह सेवा भारतीय रेलवे और सिख परंपरा के संयोजन का बेहतरीन उदाहरण है जहां सेवा, श्रद्धा और सहयात्रा का अद्भुत मेल देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें.. Earthquake in Afghanistan: भूकंप से फिर हिली राजधानी दिल्ली, अफगानिस्तान रहा केंद्र

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: बारिश का फिर दिखेगा कोहराम, इन राज्यों में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. Murshidabad Violence : बांग्लादेश चाहता है भारत में हिंसा फैले? मुर्शिदाबाद मामले में बड़ा खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel