Heavy Rain Alert: उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. बुधवार से प्रदेश में तेज गर्जना, बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बिहार यूपी सहित कुछ और हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, आज से शुरू होने वाला यह मौसम परिवर्तन का दौर अगले चार दिनों तक जारी रह सकता है. हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में ठंड लौटी थी, लेकिन अब फिर से तेज धूप और उमस महसूस की जा रही है. बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है.
उत्तर भारत में मौसम का बदलेगा मिजाज
उत्तर भारत के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार और झारखंड में भी बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बताया है कि 18 से 20 अप्रैल के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम, भूस्खलन, ओलावृष्टी और पथरीली ढलानों से पत्थर गिरने जैसी घटनाओं की आशंका है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है एक नया पश्चिमी विक्षोभ, जिसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में भी दिखेगा.
राजधानी दिल्ली में गर्मी का प्रकोप
दिल्ली में अप्रैल की गर्मी अपने रंग में आ चुकी है. मंगलवार को दिन की शुरुआत हल्की गर्मी के साथ हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तेज धूप ने पसीना छुड़ा दिया. राजधानी में दिनभर उमस और गर्मी का असर महसूस किया गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था.