24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

शोपियां में मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर, मौके पर जाते वक्त हादसे में दो सैनिकों की मौत

jammu-kashmir news: शोपियां (Shopian) के जैनापोरा (Jainapora) इलाके के बडिगाम (Badigam) में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों (Security Forces) ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के चार आतंकवादी मारे गये, वहीं मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सड़क दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बडिगाम में सेना के जवानों की आतंकवादियों से हुई मुठभेड़

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां (Shopian) के जैनापोरा (Jainapora) इलाके के बडिगाम (Badigam) में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों (Security Forces) ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गयी.

मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मुठभेड़ में मारे गये लश्कर के आतंकवादी शोपियां और उससे लगे पुलवामा के इलाकों में सक्रिय थे. वे राज्य से बाहर के श्रमिकों पर हमलों समेत छह आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. पुलवामा के ऐजाज समेत उनके साथियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द धर-दबोचा जायेगा.’

Also Read: कश्मीरी पंडितों की तरह अब राजपूतों को भी करना पड़ेगा घाटी से पलायन! चालक की मौत के बाद समुदाय स्तब्ध

मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सेना की गाड़ी पलटी, दो जवानों की मौत

इस बीच, अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर आते वक्त सेना के जवानों की गाड़ी पलट जाने से उसमें सवार दो जवानों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा, ‘44 राष्ट्रीय राइफल्स का एक सैन्य दल सूमो में सवार होकर जैनापोरा के बडिगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहा था, तभी शोपियां में चौगाम के पास गाड़ी पलट गयी और इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये.’

Also Read: शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री बने, जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 पर दिया बड़ा बयान

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें